MP Energy Minister Pradyuman Singh Tomar: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच घंटों तक बिजली कटने पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कंपनियों की क्लास लगाई है। बिजली कटौती से नाराज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि अगर इस गर्मी में आपके घर की बिजली एक घंटे के लिए काट दी जाए तो आपके परिवार को कैसा लगेगा? ऊर्जा मंत्री बिजली ट्रिपिंग और मेंटेनेस की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसमें उन्होंने कहा कि अगर बिना किसी जरूरी कारण के बिजली बंद हुई तो संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर#MPNews #Officials #should #ensure #uninterrupted #powersupply #EnergyMinister #PradyumanSinghTomar pic.twitter.com/1yNun7QGUo
— poonam saravagi (@SaravagiPoonam) May 30, 2024
---विज्ञापन---
कर्मचारियों और अधिकारियों की लगाई क्लास
इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की भी क्लास लगाई। मंत्री ने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा कि क्या किसी ने आपको बिजली विभाग में नौकरी करने के लिए पीले चावल दिए थे? या मुझे पीले चावल दिए थे यह भी पूछा कि मैं ऊर्जा मंत्री बनू। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने पूरे बिजली विभाग को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के टैक्स के पैसे ही विभाग के कर्मचारियों को सैलरी मिलती है। ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी है कि प्रदेश की जनता को किसी भी रुकावट के बिना बिजली मिलती रहे।
यह भी पढ़े: एक दिन की नवजात जंगल में फेंकी, भूख के मारे रोती-बिलखती मिली, वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
बिजली काटने पर होगी कार्रवाई
ऊर्जा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि अंचल में ट्रिपिंग की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर बिना वजह ट्रिपिंग हुई तो संबंधित AE और JE समेत लापरवाही करने वाले सभी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में वीसी के जरिये भिण्ड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर के अधिकारी शामिल हुए थे।