विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में शामिल होने का दौर भी जारी है। इसी क्रम में आज मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की बड़वाह से विधायक सचिन बिरला ने भाजपा का दामन थाम लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के पदाधिकारियों के सामने बिरला ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
बता दें, बिरला ने एक साल पहले ही कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद आज उन्होंने औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। बीते दिनों ही अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह भट्टी की बेटी मोनिका बट्टी ने भी भोपाल पहुंचकर सीएम शिवराज के समक्ष भाजपा की सदस्यता ले ली थी।
यह भी पढ़ें- दर्शन करके लौट रहे थे, रास्ते में मिली ‘मौत’…30 फीट नीचे गिरे, कार ने पलटियां खाई, 2 की जान गई
कांग्रेस ने साधा निशाना
सचिन बिरला के भाजपा में शामिल होने पर कांग्रेस ने कहा कि उनको अपनी विधायकी जाने का डर था, इसलिए अब बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने तंज कसते हुए कहा कि अपनी विधायकी को बचाने और विधायकी पेंशन को बंद होने से रोकने के लिए बिरला इतने समय तक रुके रहे। लेकिन आने वाले समय में उनको बहुत दुख होने वाला है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होने वाली है।
बड़वाह से हैं विधायक
सचिन बिरला 2018 में कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीतकर पहली बार खरगोन जिले की बड़वाह विधानसभा से विधायक बने, लेकिन 2021 से बीजेपी के साथ हैं। वहीं, औपचारिक रूप से कांग्रेस छोड़ने के बाद सचिन बिरला ने कहा कि मैं सभी जगहों से त्यागपत्र देकर आया हूं और मैं पूरे मन से भाजपा में शामिल हुआ हूं। मुझे पार्टी आगे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाता हुआ नजर आऊंगा।