---विज्ञापन---

MP के नगरीय निकाय हुए डिजिटलाइज, शिकायत-रिपोर्ट करने से लेकर प्रॉपर्टी टैक्स तक जमा होंगे ऑनलाइन

Madhya Pradesh E-Municipality Scheme: नगरीय विकास विभाग के अनुसार अब लोग ऑनलाइन अपनी शिकायत करवाने से लेकर प्रॉपर्टी टैक्स, बिजली और पानी का बिल तक जमा करवा सकते हैंं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 22, 2024 18:02
Share :
Madhya Pradesh e-Municipality scheme
मध्य प्रदेश की ई-नगरपालिका योजना

Madhya Pradesh E-Municipality Scheme: मध्य प्रदेश में भाजपा की मोहन यादव सरकार ने राज्य में नगरीय क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ई-नगरपालिका योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के स्थानीय निकायों में लोगों को नगर निगम से जुड़े ऑनलाइन सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा है। स्थानीय निकायों में नगरीय विकास विभाग द्वारा ई-नगरपालिका योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र के नागरिकों को पारदर्शिता और तेजी के साथ सरकारी सेवाएं प्रदान करना है।

सिंगल पोर्टल पर आई सारी सुविधा

इस प्रोजेक्ट में नागरिकों को सरकारी सेवाओं, जन-शिकायत सुविधा, निकायों की आंतरिक कार्य-प्रणाली के साथ सभी भुगतान और बजट प्रोसेस की सारी जानकारी एक साथ ऑनलाइन पोर्टल पर मिल जाएगी। मध्य प्रदेश एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां राज्य की सभी नगरीय निकायों की सुविधाओं को एक सिंगल पोर्टल पर लाया गया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के किसान ने खेतीबाड़ी छोड़ शुरू किया फार्मिंग से ही जुड़ा एक बिजनेस, आज कमा रहा लाखों रुपये

अब सब होगा ऑनलाइन 

नगरीय विकास विभाग के अनुसार, नगरीय निकायों के सुविधाओं की सारी जानकारी सिंगल SAP ERP प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है। नगरीय निकायों के लोग www.mpenagarpalika.gov.in और MP e-Nagarpalika Citizen App mobileapp का उपयोग करके अपनी शिकायत रिपोर्ट करवा सकते हैं। इसके अलावा आप ई-नगरपालिका में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दिया गया है, अब लोग यूपीआई पेमेंट ऐप्स के जरिए से प्रॉपर्टी टैक्स, बिजली का बिल और पानी का बिल भर सकते हैं। इसके साथ ही नागरिक सेवा को बेहतर बनाने के लिए ई-नगरपालिका में Whatsapp ChatBot भी शुरू किया गया है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Feb 22, 2024 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें