Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले के लाडकुई गांव में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहकों के कार्यक्रम में पहुचे थे। सभा में भारी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। सीएम शिवराज ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए मंच से कहते हैं कि “ऐसा भइया मिलेगा नहीं… जब मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें।” मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई और इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं
शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में सरकार की विकास कार्यों को बता रहे थे। सीएम ने कहा, “मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी। कांग्रेस का राज आपने सालों तक देखा। कभी जनता के लिए ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं।”
मुख्यमंत्री अपने संबोधन में आगे कहते हैं, ‘मैंने मध्य प्रदेश की राजनीति बदली है। कभी आपने ऐसा सोचा था कि बहनों के खाते में तनख्वाह की तरह सीधा हर हर महीने पैसा आएंगे। यह एक क्रांति है, जिसे 1000 से शुरू किया है और धीरे-धीरे इसे 3000 तक ले जाऊंगा।’
यह भी पढ़ेंः 12वीं 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर पाने वालों को लैपटॉप देंगे, अव्वल आए तो मिलेगी स्कूटी
शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना का सर्वे चल रहा है। सब हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। जितने विकास के कार्य किए हैं? कभी कांग्रेस के जमाने में हुए क्या? हमने राज्य में सड़कों का जाल बिछाया और उनके समय क्या स्थिति थी, आप सबको पता है।
शिवराज जी ने की अपनी विदाई की घोषणा।
वाक़ई आपके घोटाले और कुशासन बहुत याद आएँगे। pic.twitter.com/2ZkfSY8fcu— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) October 1, 2023
कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने ली चुटकी
अब शिवराज का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। सीएम शिवराज के इन शब्दों पर कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने शिवराज पर चुटकी लेते हुए एक्स पर लिखा “शिवराज जी ने की अपनी विदाई की घोषणा। वाकई आपके घोटाले और कुशासन बहुत याद आएंगे।”