CM Mohan Yadav Visit Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए वह प्रदेश में कई इंवेस्टमेंट इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। इन इवेंट्स के जरिए राज्य में काफी सारा निवेश आया है, जिसके साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास का सफर शुरू हो गया है। बीते दिन ही सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में 350 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रतिभा स्वराज यूनिट का शुभारंभ किया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य को रोजगारपरक प्रदेश बनाने के साथ ही विकास के हर आयाम को तय कर रही है।
लोक निर्माण से लोक कल्याण ..
---विज्ञापन---आदरणीय प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार राज्य में विकास के नित नवीन आयाम स्थापित कर रही है।
आज कार्तिक मेला ग्राउंड, उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की और ₹658 करोड़ लागत की… pic.twitter.com/m9PT24sPG7
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 13, 2024
आर्थिक रूप से सम्पन्न बनेगा राज्य
सीएम मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की भौतिक सम्पदाओं का सही से उपयोग कर प्रदेश को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाएंगी। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में लगे प्रतिभा स्वराज यूनिट से प्रदेश के 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं उज्जैन के बेस्ट इंटरप्राइजेस और प्रतिभा स्वराज दोनों के यूनिट के जरिए करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने उज्जैन के कार्तिक मेला ग्राउंड में दशहरा मिलन उत्सव में 658 करोड़ की 16 सड़क प्रोजेक्ट के भूमि-पूजन किया।
यह भी पढ़ें: ‘देश की प्रमुख नदियों का मायका है मध्य प्रदेश’, गुजरात में बोले CM मोहन यादव
दुनिया में नंबर वन बनेगा मध्य प्रदेश
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश को माइनिंग सेक्टर में भी दुनिया में नंबर वन बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश हर एक सेक्टर में तेजी से तरक्की कर रहा है। प्रदेश में निवेशकों को लाने और निवेश बढ़ाने के लिए 16 अक्टूबर को वह हैदराबाद जाएंगे। यहां वह निवेशकों को रीवा में 23 अक्टूबर को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के लिए आमंत्रित करेंगे। रीवा के बाद शहडोल, नर्मदापुरम संभाग में भी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। वहीं अगले साल फरवरी महीने में प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, जिसमें दुनिया भर से निवेशक आमंत्रित किए जाएंगे।