Madhya Pradesh Hema Malini Dance Drama Show: देश में महाकाल की नगरी कही जाने वाली उज्जैन में महाशिवरात्रि पर्व का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पॉलीटेक्निक कॉलेज में विक्रमोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हिन्दी फिल्म जगत की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी ने अपने अद्भुत नृत्य-कला से प्रदर्शन किया। हेमा मालिनी ने स्टेज पर अपने नृत्य नाटिका से मां दुर्गा और सती कथाओं को शानदार तरीके से पेश किया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने अभिनेत्री हेमा मालिनी की नृत्य-कला की काफी प्रशंसा की है।
श्रीमती हेमा मालिनी जी ने आज साक्षात देवी पार्वती जी के रूप में जो मनमोहक प्रस्तुति दी है, उससे विक्रमोत्सव में चार चांद लग गए हैं।
---विज्ञापन---मैं मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सभी कलाकारों का हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन करता हूं : CM @DrMohanYadav51@dreamgirlhema pic.twitter.com/NWN6l4HnLZ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 7, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव ने हेमा मालिनी की प्रशंसा
सीएम मोहन यादव ने भगवान शिव दुर्गा नाटिका की प्रस्तुति कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मशहूर अभिनेत्री और कथक नृत्यांगना हेमा मालिनी द्वारा स्टेज पर पेश किया गया भगवान शिव दुर्गा नाटिका बहुत भव्य है। हेमा मालिनी के इस नृत्य-कला ने महाशिवरात्रि की भव्यता को और बढ़ा दिया है। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने हेमा मालिनी और बाकी कलाकारों की पूरी टीम को सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि भगवान महाकाल की नगरी में शिव दुर्गा नाटिका की प्रस्तुत करके उन्हें बहुत खुशी हो रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लिए यह अनुभव बहुत ही खास हैं।
VIDEO | Politician and actor Hema Malini (@dreamgirlhema) performed a classical dance at Ujjain’s Vikramotsav earlier today. pic.twitter.com/ZKUTIbKjLd
— Press Trust of India (@PTI_News) March 7, 2024
उज्जैनी विक्रम व्यापार मेले पहुंचे सीएम यादव
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले उज्जैन के दशहरा मैदान पहुंचे थे। जहां पर उज्जैनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले में सीएम यादव ने गुरुवार देव रात्रि भ्रमण कर अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मेले में मौदूज अलग-अलग कंपनियों के दो पहिया और चार पहिया वाहनों समेत कई तरह के प्रोडक्ट के स्टॉल पर गए और दुकानदारों से बातचीत की।