Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। सीएम मोहन यादव रविवार को बैतूल लोकसभा की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने चुनावी सभा संबोधित करते हुए आदिवासी वोटर्स को लुभाने की कोशिश की। उन्होंने तो यहां कहा कि तीर धनुष से हम अपने देवता को पहचानते हैं और आदिवासी भाई भी अपने पास तीर धनुष रखते हैं। उनका सीधा संबंध प्रभु श्रीराम से है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी वार किया।
बैतूल में आज गुरु साहब बाबा मंदिर पहुँचकर श्री श्री देवजी संत गुरु साहब बाबा जी को नमन कर जगत कल्याण के लिए प्रार्थना की।
---विज्ञापन---हर घर में सुख, समृद्धि, खुशहाली हो, हर आँगन में आनंद की अनवरत वर्षा होती रहे, यही मंगल कामना करता हूँ।#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/FDfhMk0thB
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 28, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव का संबोधन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सिर्फ तीर धनुष से हम अपने देवता और भगवान श्रीराम को पहचान लेते हैं, आदिवासी भाई भी अपने पास तीर धनुष रखते हैं। इनका सीधा संबंध प्रभु श्रीराम से है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम कहां पैदा हुए…. ? सबको मालूम है कि अयोध्या में पैदा हुए। लेकिन अगर किसी को नहीं मालूम तो वो एक मात्र पार्टी कांग्रेस पार्टी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपने पहली बार 2014 में मोदी जी को वोट दिया तो, आतंकवाद को खत्म कर दिया। 2019 में दोबारा वोट दिया तो भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। अब भगवान श्रीराम के प्रकरण का निराकरण हो गया है तो अबकी बार हमारा वोट मथुरा को जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: खेसारी के ‘छुए दउ बदन की’ गाने पर बार डांसर के साथ जमकर ठुमके दारोगा जी, देखें वीडियो
सीएम ने बताया पीएम मोदी का मूल मंत्र
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि हमारी सरकार को 100 दिन का समय मिला। इसके बाद भी हमने फैसला किया है कि आने वाले समय में भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण के जहां-जहां चरण पड़े, उन प्रत्येक स्थान को तीर्थ बनाएं जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मूल मंत्र ‘एक बनो, श्रेष्ठ बनो, आगे बढ़ों, सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास’ है।