Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज नई दिल्ली के आईटीसी मौर्य में आयोजित एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुशासन की आदर्श अवधारणा को पूर्ण रूप से मध्य प्रदेश में लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य सरकार महत्वपूर्ण निर्णय भारत सरकार के मार्गदर्शन पर करेगी। सुशासन के पथ पर चलते हुए प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेगी।
बुधनी, जिला सीहोर में आयोजित "सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल का भूमिपूजन" कार्यक्रम https://t.co/RazCrZcLg6
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 5, 2024
सुशासन व्यवस्था का सही तरह से पालन सरकार की जिम्मेदारी
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि प्रशासनिक गुणवत्ता सुधारने की दृष्टि से हाल ही में प्रदेश के मंत्रिमंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इससे शासन की कार्यप्रणाली में जवाबदेहिता और पारदर्शिता बढ़ेगी। सुशासन व्यवस्था में कानून का सही तरह से हर कोई पालन करे। यह भी सरकार की जिम्मेदारी है। इसी अनुक्रम में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिपालन में प्रदेश में लाउडस्पीकर के उपयोग को नियंत्रित किया गया जा रहा है।
यह भी पढ़े: MP Board 10th-12th Exam 2024: आज से बोर्ड परीक्षा, जानें इस बार क्या किए गए 5 नए बदलाव
मांस मछली बेचने पर लगेगी रोक
खाद्य सुरक्षा कानून के अनुसार खुले में खाद्य पदार्थ विक्रय की मनाहीं है। इसी कानून के पालन में प्रदेश में खुले में मांस, मछली पर रोक लगाई गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सुशासन के संबंध में मिलने वाले सभी निर्देशों का राज्य सरकार अक्षरशः पालन करेगी। राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा बताई गई चार जातियों- गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के विकास और कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है।
यह भी पढ़े: स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर से CM मोहन यादव ने की मुलाकात, 7 फरवरी से शुरू होगा विधानसभा सत्र
जनता की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास
प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं। मध्यप्रदेश नई शिक्षा व्यवस्था को लागू करने, सकल पंजीयन दर बढ़ाने और खनिज क्षेत्र में देश में अव्वल रहा है। राज्य सरकार वनांचल, शिक्षा, रोजगार, खनिज, जैसे क्षेत्रों में जनता की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेगी।