---विज्ञापन---

भीषण गर्मी से लोगों बचाने के लिए सरकार करेगी ये काम, CM मोहन ने दिए सख्त निर्देश

CM Mohan Yadav Meeting With Officials: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को भीषण गर्मी को लेकर जरूरी निर्देश दिए है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: May 28, 2024 19:16
Share :
CM Mohan Yadav Meeting With Officials

CM Mohan Yadav Meeting With Officials: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में इस बीच सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के मुख्यमंत्री कार्यालय में सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ प्रदेश के कई मुद्दों पर बात की हैं। इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने 5 जून (पर्यावरण दिवस) से प्रारंभ हो रहे जल संरक्षण अभियान पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही सीएम मोहन ने अधिकारियों को भीषण गर्मी को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए है।

सीएम मोहन ने अधिकारियों को निर्देश

बैठक में सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि 5 जून के पर्यावरण दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में जल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जल संरचनाओं के अतिक्रमण हटाने के अभियान को चलाया जाएगा और जल स्रोतों को उपयोगी बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वजनिक प्याऊ संचालित किए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम मोहन ने साफ-साफ शब्दों में कहा कि पूरे प्रदेश में पेयजल के कारण कहीं भी समस्या नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Sidhi Rape Case: प्रदेश में बैन रहेगा मैजिक वॉइस एप, मोहन यादव सरकार लेगी बड़ा फैसला

तेज गर्मी से नागरिकों का बचाव

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने तेज गर्मी से नागरिकों को बचाने के लिए शहर और गांव में शेड और छांव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। साथ ही लोगों को ग्रीन नेट और वाटर स्प्रे के जरिए तेज गर्मी से राहत दिलाई जाए। इन सभी कामों को पूरे राज्य में स्थानीय निकाय द्वारा जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 28, 2024 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें