CM Mohan Yadav Launched ‘Agradoot Portal’: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार (24 जुलाई 2024) को ‘अग्रदूत पोर्टल’ को लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए योजनाओं संबंधी जानकारियां नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी। आसान भाषा में कहे तो ‘अग्रदूत पोर्टल’ सूचना की शक्ति को सार्थक करेगा। सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहनों को मैसेज भेजकर ‘अग्रदूत पोर्टल’ को लॉन्च किया है। अग्रदूत पोर्टल को प्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किया है। विभाग की तरफ से नागरिकों की सुविधा इस तरह की पहल पहली बार की गई है।
“नागरिकों तक अधिक आसानी से पहुंचेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी”
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा “अग्रदूत पोर्टल” लॉन्च
लाड़ली बहनों को भेजा गया पहला मैसेज
“1 अगस्त को खाते में आएंगे ₹250”@DrMohanYadav51#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #अग्रदूत pic.twitter.com/9PikBXe0gc---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 24, 2024
सीएम मोहन ने लॉन्च किया ‘अग्रदूत पोर्टल’
‘अग्रदूत पोर्टल’ के लॉन्च पर सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहनों को मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 1 अगस्त को सावन में रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर सभी लाडली बहनों को 250 रुपये अंतरित करेंगे। अग्रदूत पोर्टल के जरिए प्रदेश के लोगों को सिंगल क्लिक पर योजना से जुड़ी सारी जानकारी और अपडेट मिल जाएगी। इस पोर्टल के जरिए थ्री लेयर रिव्यू के बाद मैसेज व्हाट्सअप पर शेयर किया जाएगा। इसके माध्यम से एक साथ मल्टी मीडिया मैसेज ( ग्राफिक्स, टैक्स्ट, लिंक, वीडियो) भी शेयर किए जा सकेंगे। इसके अलावा पोर्टल के जरिए से नागरिकों तक योजनाओं की अपडेट आसानी से पहुंचाई जा सकेंगी।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार का डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों को बड़ी सौगात, वेतन में हुआ इजाफा
कम समय में पूरा होगा काम
ये ‘अग्रदूत पोर्टल’ इंफॉर्मेशन रेव्युलेशन के सेक्टर में खास पहल है। इसके जरिए से कम समय में भी टार्गेटेड ऑडियंस तक संदेश को पहुंचाया जा सकता है। अग्रदूत पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को आवश्यक्तानुसार फ़िल्टर किया जा सकता है उन्हें श्रेणी अनुसार विभाजित कर मैसेज या सूचनाएं भेजी जा सकेंगी।