CM Mohan Yadav Gift To Student: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीते दिन इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने इंदौर में रह कर कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल, सीएम मोहन यादव ने इंदौर जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर बनाई गई मॉडर्न सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी और मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने युवाओं से बात करके उनका हौसला बढ़ाया। सीएम मोहन यादव ने बताया कि होलकर साइंस कॉलेज में बनाई गई लाइब्रेरी मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र में हर रोज 400 विद्यार्थी आराम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इस लाइब्रेरी में विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं मिलेंगी।
पुस्तकें विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण का स्रोत हैं। आज होल्कर साइंस कॉलेज, इंदौर में मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र लाइब्रेरी का शुभारंभ किया, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी।
---विज्ञापन---पुस्तकों का समृद्ध संसार ही ज्ञान… pic.twitter.com/0FSsNXkM16
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 14, 2024
---विज्ञापन---
मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र
इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने बताया गया कि मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र इंदौर के जिला प्रशासन की अनोखी पहल है। इस केंद्र में विद्यार्थियों को बहुत ही कम फीस में मॉर्डन सर्व सुविधा से भरपूर लाईब्रेरी का लाभ मिलेगा। फिलहाल प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन है। इस मुकाबले के लिए महंगे कोचिंग संस्थानों में साधन सम्पन्न युवाओं को तो परीक्षा के तैयारी के लिए सारे संसाधन मिल जाते हैं। लेकिन साधारण और गरीब प्रतिभाशाली युवाओं को सही ढ़ग से स्टडी मेरियल ही नहीं मिल पाता है। इन युवाओं को इन्टरनेट से लेटेस्ट रीडिंग मटेरियल की तलाश रहती है। ऐसे में मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र में उन्हें अच्छे संसाधन के साथ अपने केरियर की उड़ान को दिशा देने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ‘दूध के प्रॉडक्शन सेक्टर में आगे बढ़ेगा मध्य प्रदेश’, इंदौर दौरे पर बोले CM मोहन यादव
इंदौर जिला प्रशासन की अनोखी पहल
सीएम मोहन यादव ने बताया कि इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह के गाइडेंस में होलकर महाविद्यालय में छात्रों के लिए मॉर्डन लायब्रेरी को तौर पर मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र बनाया गया। इस सुविधा केन्द्र पर युवाओं को सारी सुविधा प्राइवेट लायब्रेरी के जैसी ही मिलेगी। यहां बैठने के लिए सुविधाजनक फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। इस केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी स्पीड के इंटरनेट वाईफाई सुविधा भी मौजूद होगी। इससे युवाओं की ऑनलाइन रीडिंग कंटेन्ट तक पहुंचना असान होगा।