Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य के विकास के लिए तेजी के साथ काम कर रहे हैं। इसके लिए सीएम मोहन यादव प्रदेश में राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का सख्ती के साथ पालन करवाते हैं। इससे प्रदेश की जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। हाल ही में मध्य प्रदेश को पीएम स्ट्रीट वेंडर और अन्त्योदय योजना के तहत शानदार प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इसके लिए सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास विभाग को बधाई दी है।
पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना अंतर्गत कार्यशीलपूंजी ऋण,ब्याज अनुदान सहायता केन्द्र शासन द्वारा एवं अतिरिक्त शेष ब्याज राज्य शासन द्वारा दिया जाता है। इस योजना अंतर्गत 11 लाख 95 हजार ऋण प्रकरणों में रूपये 1736 करोड वितरित करते हुए मध्यप्रदेश सबसे आगे है।
---विज्ञापन---— Urban Administration & Development Department, MP (@mpurbandeptt) July 29, 2024
विभाग को मिला स्पार्क अवार्ड
मध्य प्रदेश में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा केंद्र सरकार की पीएम स्ट्रीट वेंडर और दीनदयाल अन्त्योदय योजना को लेकर बेहतरीन काम किया गया है। अब विभाग को इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव और कैबिनेट के सदस्यों ने विभाग को बधाई दी है। हाल ही में नई दिल्ली में पीएम स्वनिधि योजना को प्राइस अवार्ड और दीनदयाल अन्त्योदय योजना को स्पार्क अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें: उज्जैन में होगा साइंस फेयर और नेशनल स्पेस डे का आयोजन, जानें क्या है CM मोहन का प्लान?
मध्य प्रदेश निकला सबसे आगे
बता दें कि पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्म-निर्भर निधि योजना के तहत सिल्कटेड को वॉर्किंग कैपिटल लोन, ब्याज अनुदान सहायता, केंद्र सरकार की तरफ से एक्सेस बैलेंस इंटरेस्ट राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत व्यक्ति को 11 लाख 95 हजार रुपये का लोन दिया जाता है। वहीं इस योजना के तहत के मध्य प्रदेश में कुल 1736 करोड़ रुपये वितरित किए गए है, जो देश में सबसे ज्यादा है।