CM Mohan Yadav on Baba Mahakal Ki Savari: मध्य प्रदेश में इन दिनों महाकाल सवारी से ‘शाही’ शब्द हटाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। प्रदेश के संस्कृति और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र ने न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से बात करते हुए बताया था कि राज्य की मोहन यादव सरकार महाकाल सवारी से ‘शाही’ शब्द हटाने के पक्ष में है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव महाकाल सवारी में ‘शाही’ शब्द को ‘राजसी’ कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज उज्जैन में बाबा महाकाल की आखिरी ‘राजसी सवारी’ निकल रही है।
जय श्री महाकाल !
---विज्ञापन---आज उज्जैन में बाबा महाकाल की राजसी सवारी निकल रही है। यह मात्र सवारी नहीं, अपितु बाबा का जनता के साथ सीधा सरोकार है।
मैं देश-विदेश से पधारे श्रद्धालुओं का बाबा महाकालेश्वर की राजसी सवारी में स्वागत, वंदन एवं अभिनन्दन करता हूँ। pic.twitter.com/RGZLwCc6mW
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 2, 2024
बाबा महाकाल की आखिरी सवारी
सीएम मोहन यादव ने एक वीडियो जारी कर लोगों को बाबा महाकाल की आखिरी सवारी के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल की शाही सवारी की जगह राजसी सवारी कहा। उन्होंने कहा कि आज उज्जैन में बाबा महाकाल की आखिरी ‘राजसी सवारी’ निकल रही है। बाबा का जनता से सीधा सरोकार होगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के सभी लोगों पर बाबा की कृपा सब पर बनी रहे।
यह भी पढ़ें: भगवान महाकाल की शाही सवारी के भक्तों को मिले पूरी सुविधा, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए आदेश
महाकाल सवारी की खासियत
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बताया इस साल के महाकाल सवारियों की खासियत क्या है? सीएम मोहन यादव ने बताया कि इस साल बाबा महाकाल की सवारियों में आदिवासी कलाकार शामिल किए गए है। इसके अलावा इस साल की सवारी में सरकारी बेंड शामिल किए गए। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने महारानी अहिल्याबाई के 300 जन्मशताब्दी वर्ष पर कहा कि वह जीवन भर लोकमाता रूप में पूजी गई है। मध्य प्रदेश सरकार उनकी जयंती पर साल भर कार्यक्रम करने वाली है। इस कार्यक्रम के जरिए से उनके जीवन को सामने लाएंगे। कार्यक्रम के लिए एक समिति बनाई गई है।