Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन के रक्षाबंधन कार्यक्रम शामिल हुए। यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि 10 अगस्त को पूरे राज्य के 25 हजार स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होंगे और एक सिंगल क्लिक से लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रुपये योजना के और 250 रुपये रक्षाबंधन के शगुन के अलग से दिए जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब बहन के घर तक नारी सशक्तिकरण के जरिए सरकार सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगी।
सशक्त महिलाओं की भागीदारी, समृद्ध प्रदेश की तैयारी…
---विज्ञापन---आज राजधानी भोपाल स्थित निवास में “रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव कार्यक्रम” का कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बहनों द्वारा मंगल गीतों के साथ पुष्प वर्षा से मिले आशीर्वाद से अत्यंत… pic.twitter.com/AOgUDYXBBk
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 9, 2024
---विज्ञापन---
बहनों को नागपंचमी की शुभकामनाएं
सीएम मोहन यादवे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहनों के जीवन को आसान और खुशहाल बनाने के लिए कई योजनाएं कार्यक्रम लागू किए हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन के जरिए घर-घर तक रसोई गैस की सुविधा पहुंचाया गया। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने सभी प्रदेश की सभी बहनों को नागपंचमी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला सरपंचों का सम्मेलन रानी दुर्गावती के शौर्य और पराक्रम को समर्पित है।
यह भी पढ़ें: मंदिर में आने वाली महिला को दिल दे बैठे पंडित जी, बीच में आए पति को लगाया ठिकाने
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का विकास
सीएम मोहन यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक महिला सरपंचों का सम्मेलन रानी दुर्गावती की स्मृति में ही आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी भी आने वाली है। इस मौके पर पंचायतों में बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं और जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाए। इसके ही उन्होंने क्षेत्र की जनता को सलाह देते हुए कहा कि व्यर्थ के खर्चों को कम कर परिवार के संसाधनों को बच्चों की पढ़ाई में लगाएं।