Madhya Pradesh 33 Railway Stations Redevelop: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य की जनता के लिए बिना रुके काम कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव का कहना है कि उनका हर दिन राज्य के विकास के लिए समर्पित है। सीएम मोहन यादव सोमवार (26 फरवरी) की दोपहर श्योपुर जिले का दौरा करेंगे। श्योपुर जिले में सीएम यादव सबसे पहले पालपुर कूनो में चीता मित्रों के बीच साइकिल बांटेंगे। इसके साथ ही वह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ चीता परियोजना से संबंधित बैठक करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम मोहन यादव प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास करेंगे।
आधुनिक और तेज रेलवे
मोदी सरकार की गारंटी---विज्ञापन---यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से आज मध्यप्रदेश को मिलने जा रही सौगात (वर्चुअली)
➡️ 33 स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
---विज्ञापन---➡️ 146 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास व उद्घाटन।
दिनांक: 26 फरवरी 2024
समय: प्रातः 11 बजे… pic.twitter.com/dv1D0mHXUy— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 26, 2024
राज्य के 33 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी शक्ल
मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। बता दें कि पूरे देश में 544 रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास के लिए चुना गया हैं, जिसमें से 33 रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश में हैं, जिनके पुनर्विकास का पीएम मोदी आज वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। मध्य प्रदेश में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 15,143 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इस मौके पर सीएम मोहन यादव सीहोर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम से शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में डिजिटल हुआ जमीन खरीद-बिक्री काम, मोहन यादव ने साइबर तहसील से काम किया आसान
इन रेलवे स्टेशनों का बदलेगा रूप
मध्य प्रदेश में बीना, शुजालपुर, हरपालपुर, जबलपुर, नीमच, दतिया, बालाघाट, नागदा, अशोकनगर, सीहोर, सांची, ब्यौहारी, इंदौर, मंदसौर, मुरैना, भिंड, बिजुरी, खिरकिया, मंडला फोर्ट, अनूपपुर, उमरिया, नरसिंहपुर, बरगवां, शाजापुर, पिपरिया, उज्जैन, मक्सी, खाचरोद, छिंदवाड़ा, खंडवा, नैनपुर, सिवनी और शहडोल रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास के लिए चुना गया है। इसके अलावा जबलपुर रेल मंडल के 2 और भोपाल रेल मंडल के 4 को आरओबी शामिल किया गया है।