MP 10th and 12th Board Exam: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है, जिसके अनुसार 12वीं के 7 लाख से अधिक विद्यार्थियों को कैमिस्ट्री के पेपर में 2 मार्क्स का बोनस दिया जाएगा। वहीं 10वीं को भी किसी एक विषय में 2 मार्क्स का बोनस दिया जाएगा। इसके अलावा 12 वीं और 10वीं के कई सब्जेक्ट में त्रुटि होने पर उसमें सुधार कर उसका मूल्यांकन किया जाएगा। इसको लेकर MPBSE ने आदेश जारी कर दिया है।
MP News : MP Board के छात्रों को मिलेगा बोनस…10वीं और 12वीं के छात्रों को एक विषय में दो अंक का बोनस #mpboard #mpboardexam #bonus #madhyapradeshnews #news24mpcg pic.twitter.com/QJ12zhYrHx
---विज्ञापन---— News24 MP-CG (@News24_MPCG) March 18, 2024
MPBSE का आदेश जारी
MPBSE के आदेश के अनुसार, 12वीं के गणित के पेपर में 4 प्रश्नों के सही जवाब में गलती होने या विद्यार्थियों द्वारा किसी और पेर्टन के इस्तेमाल करके सही जवाब देने पर भी उन्हें मार्क्स दिए जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड की तरफ से बायो साइंस, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, संस्कृत, फसल उत्पाद और बागवानी समेत कृषि उपयोगी विज्ञान के पेपर में भी सही उत्तर में गलतियों को सुधार कर उसका मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है। 12वीं के अलावा 10वीं के गणित और अंग्रेजी के पेपर में प्रश्नों के सही उत्तर में गलतियों को सुधार करके मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: BJP कार्यकर्ताओं को मिला जीत का मंत्र, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया- कैसे हासिल करेंगे 400 पार का लक्ष्य
मंडल ने पूरा 50 प्रतिशत काम
जानकारी के अनुसार, MPBSE की तरफ से परीक्षा की आंसर शीट के मूल्यांकन काम अब तक 50 प्रतिशत पूरा हो गया है। मंडल द्वारा आंसर शीट के मूल्यांकन का पहला खत्म हो गया है और दूसरा चरण शुरू हो गया है। मंडल की माने को 15 अप्रैल तक का मूल्यांकन का पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि, एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम में राज्य के करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं।