MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल से बीजेपी सांसद हिमाद्री सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। चर्चा की वजह बेटी का सरकारी स्कूल में एडमिशन करवाना है। ऐसे में फिलहाल भोपाल से दिल्ली तक उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने भी सांसद की तारीफ की है।
सांसद हिमाद्री सिंह ने शहडोल संसदीय क्षेत्र में स्थित अपने गृह गांव के सरकारी स्कूल में बेटी का एडमिशन कराया है। हिमाद्री सिंह की बेटी का नाम गिरजा कुमारी हैं। अब गिरिजा राजेंद्रग्राम की प्राथमिक कन्या शाला में शिक्षा लेंगी।
यह एक आदर्श उदाहरण- उमा भारती
उमा भारती ने एक पोस्ट करते हुए कहा कि शहडोल की सांसद का खुद की बच्ची को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलाना एक आदर्श उदाहरण है। हिमाद्री सिंह का इसके लिए मैं अभिनंदन करती हूं। शासन और प्रशासन में ऊंचे पद पर बैठे लोगों से भी मैं कहूंगी कि वे बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए इस तरह की पहल करें।
ये भी पढ़ेंः लव मैरिज करने पर बेटी से ऐसे तोड़ा नाता… जीते जी परिवार ने कर डाला श्राद्ध, देखिए वीडियो
उमा भारती यहीं नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में एक आईएएस अफसर ने भी अपने बेटे का एडमिशन सरकारी स्कूल में कराया है। वे जिला कलेक्टर अच्छे कामों के लिए तारीफ भी बटोर चुके हैं। उनकी पत्नी ने भी सरकारी स्कूल में पढ़ाना शुरू किया है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हो जाएगा।
जानें कौन हैं हिमाद्री सिंह?
हिमाद्री सिंह 2019 से शहडोल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की सांसद हैं। वे 2024 में लगातार दूसरी बार शहडोल से चुनी गई हैं। हिमाद्री सिंह के पिता दिवंगत दलबीर सिंह राजीव गांधी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कई सालों तक शहडोल से कांग्रेस का नेतृत्व किया। इसके अलावा हिमाद्री की मां भी शहडोल से सांसद रही हैं। वहीं हिमाद्री सिंह का जन्म दिल्ली में हुआ। इसके बाद उनकी पढ़ाई-लिखाई भी दिल्ली में हुई।
ये भी पढ़ेंः तलाक के बाद जेंडर चेंज कराकर ट्रांसजेंडर बनेगा पति, ग्वालियर की फैमिली कोर्ट में अनोखा मामला