MP Cabinet Meeting News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 520 जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसके साथ ही किसानों को भी सौगात दी गई है। दमोह जिले में हवाई पट्टी बनाने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही रानी दुर्गावती के नाम से योजना शुरू होगी।
हालांकि, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और नई तबादला नीति को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ। खास बात ये है कि इस बैठक में नए मुख्य सचिव अनुराग जैन भी शामिल हुए।
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल सिंग्रामपुर में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में इस बार दशहरा लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित होगा। सभी मंत्री अपने प्रभार के जिले या विधानसभा क्षेत्र में दशहरे पूजन करेंगे। वहीं, लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल सिंग्रामपुर, जिला दमोह में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं#CabinetDecisionsMP#Damoh#Singrampur_MP https://t.co/YqF234u7tv
---विज्ञापन---— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 5, 2024
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
- कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों के प्रति हेक्टेयर 3900 रु. अनुदान दिया जाएगा। कोदो-कुटकी सहित मोटे अनाज के उत्पादन पर प्रोत्साहिन राशि भी निर्धारित की होगी।
- शक्ति अभिनंदन 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चल रहा है। बालिकाओं को प्रशिक्षण दिए जाएंगे। मार्शल आर्ट का प्रदर्शन होगा, महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी थानों में शक्ति संवाद का आयोजन किया जाएगा।
- कैबिनेट बैठक में किसानों को 0% ब्याज पर लोन के प्रस्ताव को मंजूरी।
- खेती का रकबा बढ़ाकर 1 लाख हेक्टेयर करने का फैसला ।
- जैन आयोग के गठन को मंजूरी । जैन समाज आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मानदेय देने का भी प्रावधान ।दिगंबर और श्वेतांबर दोनों समुदाय मिलकर आयोग चलाएंगे।
वीरांगना रानी दुर्गावती जी के 500वें जन्म जयंती साल के अवसर पर दमोह के सिंग्रामपुर में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” गायन के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक प्रारंभ हुई।#Singrampur_MP pic.twitter.com/4NDEOWImmS
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 5, 2024
- जबलपुर के मदन महल किले के चारों तरफ की पहाड़ी को भव्य रूप दिया जाएगा।
- दमोह जिला में पहले से मौजूद हवाई पट्टी को मध्य प्रदेश सरकार उन्नत करेगी। दमोह में एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी।
- साइबर सिक्योरिटी बड़ी चुनौती है। सोशल मीडिया को लेकर ट्रेनिंग होगी।
- रानी दुर्गावती के ऐतिहासिक और गौरवान्वित विरासत को संवारने का निर्णय भी लिया गया। मदन महल किले में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक निर्माण के लिए मंत्री समिति बनाई गई है । 100 करोड़ की लागत से स्मारक और संग्रहालय का लक्ष्य।
- लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग नर्सिंग महाविद्यालयों में 2 कैटेगरी थी अब हमारी मध्यप्रदेश सरकार ने मेडिकल डिपार्टमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन को एक ही कर लिया था। अब इन्हें एक प्रकार से संतुलित किया जाएगा।
- कैबिनेट बैठक में श्री अन्न योजना के नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है।
- जनजातीय वर्ग के हितों के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विचार किया गया।
रानी दुर्गावती जी की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
आज सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती जी की विरासत को सम्मानित करते हुए हम कैबिनेट बैठक करेंगे…#Singrampur_MP pic.twitter.com/moY2dJBMPO
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 5, 2024
सिंग्रामपुर में बोले सीएम मोहन यादव
अब समय इसी बात का आया है की रानी दुर्गावती की तरह हमारी बहनें भी शस्त्र हाथों में लेकर पूजा करें। बहन हो या भाई हो शस्त्र पूजन से समाज का पौरुष जगाना है। हमारी सरकार का फैसला है प्रदेश के सभी मंत्री, सांसद विधायक जहां पर भी रहेंगे दशहरे पर शस्त्र पूजा करेंगे। हजारों साल से हमारी यही पहचान है, हाथों में शास्त्र और शास्त्र दोनों रहा है।
ये भी पढ़ें- ‘छोटे उद्योगों के उद्यमियों को MP सरकार से मिलेगी पूरी मदद’, MSMEs विभाग की बैठक में बोले CM मोहन यादव