Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। शाहजहांनाबाद इलाके में नवजात का आधा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रहवासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
मामला शाहजहांनाबाद इलाके का है। जहां नवजात बच्चे का धड़ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय रहवासी दीपा ने बताया कि, घर के बाहर खेल रहे बच्चों के चिल्लाने पर उन्होंने घर के बाहर जाकर देखा।
जहां उनके घर के बाहर नवजात बच्चे का धड़ पड़ा हुआ था। जिसे देख उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि नवजात का धड़ स्ट्रीट डॉग लेकर आया। स्ट्रीट डॉग अब कहां से नवजात का धड़ लेकर आया, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
सूचना पर मौके पर पहुंची शाहजहानाबाद थाने की पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई है। आसपास के इलाके में नवजात के बाकी अंग की तलाश कर रही है। इसके साथ ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने तिरंगा उतार कर फहराया भगवा; बोले- ये हिंदू राष्ट्र बनाने की शुरुआत
ये भी पढ़ें- ‘हिंदू हूं… हमें अपनों के लिए आवाज उठानी चाहिए’, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोले एक्टर सोनू सूद