MP Congress gave responsibility to Nisha Bangre:विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुर्खी बनने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व एसडीएम निशा बांगरे को लेकर कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पद के लिए निशा बांगरे को उम्मीदवार बनाया है। जिसका नियुक्ति पत्र मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जारी कर दिया है बता दें, निशा बांगरे मध्य प्रदेश की आमला विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार थीं। एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर निशा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे से वह सुर्खियों में आ गईं और फिर से चर्चा में बनी हुई हैं।
कांग्रेस ने निशा बांगरे को दी ये जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने नियुक्ति पत्र जारी किया है। निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इसके साथ ही कांग्रेस आमला विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही थी लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था। हालांकि कांग्रेस ने भी उनको टिकट नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- MP Assembly Election: ‘झूठ बोले काला कौआ काटे…’, सिंधिया ने कांग्रेस के लिए खुद को क्यों बताया काला कौआ ?
ऐसे हुआ राजनीति में प्रवेश
डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ने वाली निशा बांगरे मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली हैं। निशा ने 2010 से 2014 के बीच विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया, वहीं साल 2016 में वह मध्य प्रदेश पीएससी परीक्षा में शामिल हुईं और चयनित भी हो गईं। इसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया है।
https://youtu.be/g-mwMTnD24E?si=KlcPs4elss7Tg_1m
MP Congress gave responsibility to Nisha Bangre:विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुर्खी बनने वाली मध्य प्रदेश की पूर्व एसडीएम निशा बांगरे को लेकर कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पद के लिए निशा बांगरे को उम्मीदवार बनाया है। जिसका नियुक्ति पत्र मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जारी कर दिया है बता दें, निशा बांगरे मध्य प्रदेश की आमला विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार थीं। एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छुट्टी नहीं मिलने पर निशा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे से वह सुर्खियों में आ गईं और फिर से चर्चा में बनी हुई हैं।

कांग्रेस ने निशा बांगरे को दी ये जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने नियुक्ति पत्र जारी किया है। निशा बांगरे ने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने के बाद आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। इसके साथ ही कांग्रेस आमला विधानसभा सीट से उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही थी लेकिन निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था। हालांकि कांग्रेस ने भी उनको टिकट नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें- MP Assembly Election: ‘झूठ बोले काला कौआ काटे…’, सिंधिया ने कांग्रेस के लिए खुद को क्यों बताया काला कौआ ?
ऐसे हुआ राजनीति में प्रवेश
डिप्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ने वाली निशा बांगरे मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली हैं। निशा ने 2010 से 2014 के बीच विदिशा के इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम किया, वहीं साल 2016 में वह मध्य प्रदेश पीएससी परीक्षा में शामिल हुईं और चयनित भी हो गईं। इसके बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया है।