---विज्ञापन---

Lok Sabha Election 2024: मध्‍य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर अलर्ट हुई पुलिस, 10 जगह लगाए चेकपोस्ट

MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के 10 स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए चेकपोस्ट लगाए हैं। इसके अवाला मध्य प्रदेश के अंदर भी अलग-अलग जिलों की सीमाओं पर 11 जगह चेक पोस्ट तैयार किए गए हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Mar 26, 2024 15:50
Share :
MP Lok Sabha Election 2024

MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग भी पुलिस और प्रशासन की मदद से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से लोकसभा चुनाव को पूरा करवाने में जुटा हुआ है। इसी के तहत मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के 10 स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए चेकपोस्ट लगाए हैं, इन चेकपोस्ट पर हर समय एक पुलिस तैनात है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के अंदर भी अलग-अलग जिलों की सीमाओं पर 11 जगह चेक पोस्ट तैयार किए गए हैं।

जिलों के अधिकारियों की बैठक 

बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर राजगढ़ और झालावाड़ जिलों के अधिकारियों ने एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक में जिले के अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाले गैरकानूनी कामों पर रोकने की बात की। बैठक में बताया गया कि दोनों राज्यों के इन जिलों की सीमाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। ऐसे में काफी संभावनाएं हैं कि चुनाव के दौरान इन जिलों की सीमाओं से अवैध शराब, मादक पदार्थ, रुपये आदि का आदान-प्रदान हो सकता है। इसी आदान-प्रदान को रोकने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर 10 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, इसके साथ ही सुरक्षा के चाक-चौबंद का इंतजाम किया गया हैं।

यह भी पढ़ें: उज्जैन महाकाल मंदिर हादसे के घायलों से मिले सीएम मोहन यादव, मुआवजे का ऐलान

इन जगहों पर लगाए गए चेकपोस्ट 

इसके अलावा जिले की सीमा पर रामपुरा, सरददी, आगरिया, घोघटपुर, होड़ामाता, भोजपुर, पाडटीकला समेत कुल 10 जगह की सीमाओं को सील किया गया है। भोजपुर और माचलपुर थानाक्षेत्र 4-4 जगहों पर और राजगढ़ कोतवाली व कालीपीठ थानाक्षेत्र के एक-एक जगह पर बैरिकेड्स लगाते हुए चेकपोस्ट बनाए गए हैं।

First published on: Mar 26, 2024 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें