अजयारविंद नामदेव
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां फेसबुक पर शुरू हुई मोहब्बत का अंत खून से लिखा गया। एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों के बीच लंबे समय से रिश्ते में खटास चल रही थी। जिस प्रेम ने कभी दो दिलों को मिलाया था, वही अब एक की मौत की वजह बन गया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फेसबुक पर हुई मुलाकात, मोहब्बत में बदला रिश्ता
शहडोल के धनपुरी थाना क्षेत्र के संग्राम सिंह सफाई मोहल्ले में रहने वाला सुरेश (32) और राधा बाई (28) कुछ साल पहले फेसबुक पर मिले थे। दोनों की बातचीत दोस्ती में बदली और फिर प्रेम में। रिश्ते में गहराई आने के बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
रोज के झगड़ों ने बना दिया रिश्ता जहर
पड़ोसियों के मुताबिक, सुरेश और राधा के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। आए दिन कहासुनी और शक के चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। घटना वाले दिन भी दोनों में तीखा विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि सुरेश ने शराब पीने के लिए दो बार पैसे मांगे और शराब पीकर लौटने के बाद दोनों में फिर झगड़ा हुआ।
गुस्से में आकर राधा ने कर दी हत्या
झगड़े के दौरान राधा का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने अपने ही प्रेमी सुरेश का गला घोंट दिया। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।
सोशल मीडिया पर रिश्तों पर उठे सवाल
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पनपते रिश्तों की सच्चाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फेसबुक पर शुरू हुई मोहब्बत भरोसे और समझ की कमी के कारण हत्या तक पहुंच गई। ऐसे रिश्तों में भावनाओं की गहराई और संयम की अहमियत को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह को लेकर विस्तृत जांच जारी है, जल्द ही मामले से जुड़ी और जानकारियां सामने आएंगी।