Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रदेश में 30 अप्रैल तक फॉर्म भरे गए हैं, योजना के फॉर्म भरने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया गया है। खास बात यह है कि लगभग सभी जिलों में ज्यादातर फॉर्म जमा होने की बात शासन-प्रसाशन ने कही है।
1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश में 30 अप्रैल तक जो जानकारी आई है। उसके मुताबिक प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा बहनों ने पंजीयन कराया है। 25 मार्च से योजना के पंजीयन प्रारंभ हुए थे। जिसके लिए शहर से लेकर गांव तक कई शिविरों का आयोजन चलाए गए थे। प्रशासन का पूरा फोकस इसके पंजीयन पर रहा। जिसके चलते अधिकतर जिलों में लक्ष्यों को पूरा किया गया।
15 मई तक लिए जाएंगे आपत्ति
लाड़ली बहना योजना के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्राप्त आवेदनों की अंतिम सूची आज जारी की जाएगी। यह सूची आज सभी ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालयों में चस्पा की जाएगी। अंतिम सूची पर 15 मई तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। दर्ज आपत्तियों पर योजना गठित आपत्ति निराकरण समिति 16 मई से 30 मई तक जांच कर निराकरण किया जाएगा।
बता दें कि जानकारी के मुताबिक भोपाल जिले में 3 लाख 8 हजार 56 पंजीयन, ग्वालियर जिले में 3 लाख 8 हजार 90 रजिस्ट्रेशन, जबलपुर जिले में 3 लाख 81 हजार 72,छिंदवाड़ा में 3 लाख 91 हजार 696, इंदौर जिले में 4 लाख 39 हजार 384 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
10 जून को आएगी राशि
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रदेश में महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की राशि का पैसा आने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को यह इंतजार पूरा करेंगे। सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की राशि महिलाओं को खाते में ट्रांसफर करेंगे।