---विज्ञापन---

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते सूरज की मौत, पांच महीने में 8वीं घटना

Kuno Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि एक और चीते सूरज की मौत हो गई है। एक हफ्ते के अंदर ही यह दूसरे चीते की मौत है। जबकि पिछले पांच महीने में तीन शावकों समेत 8 चीतों की […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 14, 2023 15:54
Share :
Kuno Cheetah Death
Kuno Cheetah Death

Kuno Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि एक और चीते सूरज की मौत हो गई है। एक हफ्ते के अंदर ही यह दूसरे चीते की मौत है। जबकि पिछले पांच महीने में तीन शावकों समेत 8 चीतों की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि पार्क में सूरज नाम का चीता मृत मिला है। आज सुबह इनक्लोजर के बाहर वह लेटा था जब पास में जाकर देखा तो वह मृत मिला।अब तक पांच चीते और तीन शावक की मौत हो चुकी है। अब सूरज की मौत का कारण भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा।

---विज्ञापन---

चीते तेजस की हुई थी मौत

बता दें कि दो दिन पहले ही चीते तेजस की मौत हुई थी। उसकी मौत मादा चीते के साथ आपसी झड़प में घायल होने से हुई थी। तेजस लड़ाई के बाद घायल हो गया था। लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण आपसी लड़ाई बताया गया था। फिलहाल चीतों की मौत से कूनो पार्क प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।

अब बचे 15 चीते 

बता दें कि 17 सितंबर 2022 को पीएम मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया से 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया था। इसके बाद 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते कूनो लाए गए थे। इस तरह कूनो में कुल 20 चीते हो गए थे। जबकि एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था। इस तरह कुल 20 चीतों में से पांच की मौत जाने पर अब 16 चीते ही कूनो नेशनल पार्क में बचे है। जबकि चार शावकों में से भी तीन शावकों की मौत हो चुकी है। जिनमें अब केवल एक ही शावक जिंदा बचा है। इस तरह से कूनो में 15 चीते और एक शावक बचा हुआ है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 14, 2023 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें