---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

कर्जा चुकाने को चोरी की, छह माह में चुका दूंगा..चोर ने दुकानदार के नाम छोड़ा लैटर

मध्य प्रदेश के खरगोन की एक दुकान में चोर ने 2.45 लाख रुपये की चोरी की। इसके बाद दुकानदार के नाम माफीनामा लिखकर छोड़ गया। लेटर में चोर ने वादा किया कि वह 6 महीने के अंदर पैसा वापस कर देगा।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 8, 2025 11:10
Khargone News

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक चोर ने दुकान के गल्ले से पैसे चोरी करने के बाद दुकानदार के नाम एक पत्र लिखकर छोड़ दिया। इस पत्र में चोर ने दुकानदार से पैसे चोरी करने के लिए माफी मांगी है। साथ ही चोरी करने के पीछे अपनी मजबूरी के बारे में बताया है। इतना ही नहीं, चोर ने इस पत्र में वादा किया कि वह 6 महीने के अंदर पैसा वापस कर देगा। फिलहाल, पुलिस ने दुकान की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

दुकानदार के नाम माफीनामा

चोरी का यह अनोखा मामला खरगोन के जमींदार मोहल्ला का है। पुलिस के अनुसार, मोहल्ले में स्थित जुजर अली बोहरा की दुकान में चोरी रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को हुई। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसने एक बैग में 2.84 लाख रुपये रखे थे, जिनमें से करीब 2.45 लाख रुपये चोरी हो गए। पत्र में चोर ने माफी मांगी है। दुकान से चोर ने 2.45 लाख रुपये की चोरी की है। चोर ने दुकान में चोरी करने के बाद गल्ले पर दुकानदार के लिए माफीनामा लिखकर छोड़ गया। इस लेटर में उसने चोरी करने की वजह और मजबूरी बताते हुए दर्दभरी कहानी बयां की और पैसों की चोरी के लिए माफी भी मांगी। इसके अलावा, उसने दुकानदार से वादा किया कि वह उसके ये पैसे 6 महीने के अंदर वापस कर देगा।

यह भी पढ़ें: पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन को मिला एक और स्टॉपेज, अब यहां भी रुकेगी गाड़ी

6 महीने में पैसे वापस कर दूंगा

पुलिस के अनुसार, चोर ने इस लैटर में लिखा कि वह दुकानदार के पड़ोस का ही रहने वाला है। उसके ऊपर काफी कर्ज है। उसके घर पर हर रोज लेनदार तकाज़ा करने आ रहे हैं। वह बिल्कुल भी चोरी करना नहीं चाहता है। लेकिन उसके पास अब पैसों के इंतजाम के लिए चोरी के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। इसके बाद चोर ने लेटर में लिखा कि दुकानदार चिंता न करें। वह उसके ये पैसे 6 महीने में वापस कर देगा। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो दुकानदार उसे पुलिस के हवाले कर सकता है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 08, 2025 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें