---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

अमरीन बनी अनुष्का, निशात बनी मेघना, हिंदू युवकों से की शादी, कहा- इस धर्म में महिलाओं का होता है सम्मान

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू धर्म अपनाया है। साथ ही दोनों युवतियों ने अपने नाम बदलकर हिंदू युवकों से विवाह किया और घर वापसी की है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 6, 2025 00:13
Girls Converted From Muslim To Hindu

मध्य प्रदेश के खंडवा में दो मुस्लिम युवतियों द्वारा हिंदू धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं दोनों युवतियों ने अपने नाम बदल कर हिंदू युवकों से विवाह किया और घर वापसी की है। खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में अमरीन खान ने हिंदू धर्म अपना कर शुभम राजपूत से विवाह कर लिया है। इसके बाद अब अमरीन खान का नाम अनुष्का हो गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ की निशात शेख ने कमलजीत सिंह से विवाह कर मेघना बन घर वापसी की है।

हिंदू धर्म के अनुसार दोनों का विवाह करवाया गया

महादेवगढ़ मंदिर में आयोजित वैवाहिक अनुष्ठान के तहत पंडित राजेश पाराशर द्वारा सनातन वैदिक पद्धति से दोनों जोड़ो का विवाह करवाया गया। इस दौरान अमरीन और निशात ने प्रायश्चित हवन कर विधि-विधान से भगवान शिव का पूजन और अभिषेक कर हिंदू धर्म अपनाया। विवाह के बाद अमरीन खान से अनुष्का बनी युवती ने बताया कि उसकी सनातन धर्म में पहले से रुचि थी और वह शुभम राजपूत के संपर्क में आने से और ज्यादा प्रभावित हो गई थी। जिसके बाद उसने अपना धर्म त्यागकर हिंदू धर्म अपनाया और शुभम राजपूत से विवाह कर लिया है।

---विज्ञापन---

‘सनातन धर्म में महिलाओं को काफी सम्मान मिलता है’

वहीं, निशात शेख से मेघना बनी युवती ने बताया कि उसने स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाया है और हिन्दू रीति-रिवाज से प्रभावित होकर कमलजीत सिंह से विवाह किया है। निशात ने बताया कि सनातन धर्म में महिलाओं को काफी सम्मान मिलता है। क्योंकि यहां राम हैं, तो सीताजी भी हैं। ऐसे ही अब मैं अपने कमल की मेघना बन गई हूं।

मंदिर के प्रमुख ने क्या कहा?

महादेवगढ़ मंदिर के प्रमुख अशोक पालीवाल ने बताया कि सोमवार को अमरीन खान और निशात शेख ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। दोनों युवतियों ने घर वापसी कर शुभम राजपूत और कमलजीत सिंह से विवाह किया है। दोनों ने सनातन धर्म अपनाकर विवाह करने की इच्छा व्यक्त की थी और वह हमारे पास आए थे। जिसके बाद अमरीन खान और निशात शेख ने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया है और अब वह अनुष्का और मेघना के नाम से जानी जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: May 06, 2025 12:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें