MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्य प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा लाड़ली बहना योजना के एक हजार रुपए प्रदेश की बहनों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। लेकिन खंडवा के सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में आधार कार्ड से फोटो मैच नहीं होने के कारण 5 महिलाओं की लाड़ली बहन योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा था।
ये देख यहां के बीजेपी के स्थानीय पार्षद सोमनाथ काले ने अपने खाते से पांच लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक रूपए की राशि ट्रांसफर किया, कुल पांच महिलाओं के खाते में 5000 रूपए की राशि ट्रांसफर की।
तुरंत पैसे जमा कराए
खंडवा के वार्ड क्रमांक 17 सरदार वल्लभाई पटेल के पार्षद सोमनाथ काले द्वारा वार्ड में जिन महिलाओं का लाडली बहना में पंजीयन नहीं हो पाया था, उन पांच महिलाओं प्रिया नवीन देवराय, विद्या चौहान, फिरदोस मोहसीन, गायत्री कन्नौजे, विनती मिश्रा के खाते में ऑनलाइन पार्षद सोमनाथ काले ने एक-एक हजार रूपए की राशि जमा करते हुए कहा कि जब तक इन्हें लाडली बहना का शासकीय रूप से लाभ प्राप्त नहीं होगा तब तक इनके खाते में प्रतिमाह वह एक हजार रूपए की राशि जमा करेंगे।
वहीं पार्षद ने तुरंत उनके खाते भी सही कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि आने वाला पैसा बिना किसी रुकावट के उनके खाते में आ सके। बता दें कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर कर दी है।