खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में अपने शौक पूरे करने के लिए लोगों के मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो वाले चार बदमाशों में से तीन पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन बदमाशों से पुलिस ने मांगे मोबाइल भी जब्त किए हैं। वहीं घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की जाने वाली दो बाइक भी इनके पास से बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस इनसे आगे की पूछताछ में जुटी है। खंडवा के मोघट थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा है। इनके पास से ब्रांडेड कंपनी के 7 मोबाइल और दो बाइक जब्त की है। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी।
गैंग को पकड़ने के लिए गठित की टीम
बता दें कि पुलिस के पास लगातार शिकायत पहुंच रही थी की बाइक सवार एक गैंग आती है और राह चलते लोगों के मोबाइल छीनकर फरार हो जाती है। पुलिस ने विशेष टीम बनाकर इन बदमाशों की छानबीन शुरू की। पुलिस को जानकारी मिली कि 4 लोगों की टीम इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम दे रही है।
रिमांड में लेकर हो रही आरोपियों से पूछताछ
खंडवा जिले के ही मूंदी के रहने वाले 3 युवाओं को पुलिस ने पकड़ा है। ये युवा शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे। इनके चौथे साथी की तलाश की जा रही है। घटना का खुलासा करते हुए सीएसपी ने बताया कि रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सके।