---विज्ञापन---

पुलिस से बचने रिश्वत जेब में रखने जगह पेट में रख ली, अस्पताल पहुंचे तो मुंह से उगले नोट

Katni News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में एक पटवारी का अजब कारनामा सामने आया है। लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा तो वह रिश्वत के नोट मुह में डालकर चबा गया। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी से उल्टी कराकर नोट बाहर निकलवाने की कोशिश की। 500 के 9 नोट निगले दरअसल, मामला […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Jul 25, 2023 13:49
Share :
katni news
patwari bribe

Katni News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश में एक पटवारी का अजब कारनामा सामने आया है। लोकायुक्त ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा तो वह रिश्वत के नोट मुह में डालकर चबा गया। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी से उल्टी कराकर नोट बाहर निकलवाने की कोशिश की।

500 के 9 नोट निगले

दरअसल, मामला रीठी तहसील के बिलहरी क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां लोकायुक्त की टीम को जानकारी मिली थी कि एक पटवारी रिश्वत लेने वाला है। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। लेकिन जैसे पटवारी ने लोकायुक्त की टीम को देखा तो वह रिश्वत में लिए 500-500 के 9 नोटों को निगल गया। उसने लोकायुक्त की टीम के सामने ही सभी नोट चबाकर निगल लिए।

---विज्ञापन---

जिसके बाद लोकायुक्त की टीम पटवारी गजेंद्र सिंह को तत्काल कटनी के जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टर के प्रयास से नोटों की लुधिया को उगलवाया गया। हालांकि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

किसान से ली थी रिश्वत

किसान चंदन लोधी ने सीमांकन की एंट्री की एप्लीकेशन लगाई थी, उसके एवज में पटवारी गजेंद्र सिंह ने किसान से 5000 की रिश्वत की मांग की थी, जिस पर पहली किस्त 4500 देते किसान ने लोकायुक्त टीम से पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा गया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 25, 2023 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें