---विज्ञापन---

करवा चौथ पर MP के इस जिले को मिली एयरपोर्ट की सौगात, 999 रुपये में कर सकेंगे प्लेन में सफर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा को पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। यहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया है। सीएम मोहन यादव ने पीएम का धन्यवाद करते हुए गरीबों को लेकर विशेष बात कही है। यादव का कहना है कि अब राजधानी भोपाल का सफर आसान हो जाएगा।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 20, 2024 20:36
Share :
Madhya Pradesh news

Rewa Airport: मध्य प्रदेश के रीवा को पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का तोहफा करवा चौथ पर दिया है। पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने उनका धन्यवाद जताया है। मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी शासनकाल में मध्य प्रदेश में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। रीवा एयरपोर्ट से राज्य की विकास यात्रा को और गति मिलेगी। इस सौगात को देने के लिए वे पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। अब भविष्य में यहां से मालवाहक जहाज भी उड़ान भरेंगे। उनको ये उम्मीद है। एक खास ऐलान भी मोहन यादव ने इस दौरान किया।

सिर्फ 999 रुपये में मिलेगा टिकट

मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि आम आदमी भी हवाई जहाज का सफर करे। चप्पल पहनने वाला भी प्लेन की सवारी का लुत्फ उठाए। इसी वजह से अगले एक महीने में रीवा के लोग एक हजार से भी कम रुपये में राजधानी भोपाल तक सफर कर सकेंगे। यानी लोगों को सिर्फ 999 रुपये में टिकट मिलेगा। सीएम यादव ने कहा कि इतने पैसे में लोग रेलवे का टिकट लेकर सफर नहीं कर सकते। रीवा के लोगों को करवा चौथ के मौके पर बड़ी सौगात मिली है। आज का दिन लोगों को हमेशा याद रहेगा। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट की सौगात देकर देश और सेना के मनोबल को ऊंचा करने का काम किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी; गूगल लोकेशन से पहुंच गया मां के कमरे में… दूसरी मंजिल से कूदा

इस दौरान सीएम यादव ने विपक्ष को भी घेरा। उन्होंने कहा कि एमपी का बजट इस समय साढ़े तीन लाख करोड़ है। भविष्य में बजट 7 लाख करोड़ हो जाएगा। जिसके बाद प्रदेश के विकास के लिए पैसे की कोई किल्लत नहीं रहेगी। कांग्रेस का काम सिर्फ और सिर्फ झूठ बोलना है। इन लोगों को विकास से कोई सरोकार नहीं है। सिर्फ झूठ बोलने और भाग जाने से ही मतलब है। पहले हमने विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की। आज पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी को सम्मान की नजर से देखती है।

---विज्ञापन---

दुनिया ने माना मोदी का लोहा

आज दुनिया में इस बात को लेकर विवाद है कि मोदी का सबसे अच्छा दोस्त कौन है? इसके बाद सीएम ने फिल्म शोले का डायलॉग दोहराया। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र जैसे पानी टंकी पर चढ़कर कह रहे हैं कि मैं शादी किससे करूं? मौसी और बसंती दोनों तैयार हैं। इसी तरह दुनिया मोदी से दोस्ती को लेकर कदम बढ़ा रही है। सीएम ने ऐलान किया कि जल्द पूरे प्रदेश की नदियों को आपस में जोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें:होटल बुलाकर गर्लफ्रेंड से किया रेप; फिर सांस नली कटने तक रेतता रहा गला, कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 20, 2024 08:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें