Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से पति-पत्नी के प्यार भरे रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने मामूली सी आपसी बहस के दौरान फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या करने के बाद आरोपी पति वहीं पत्नी की लाश के सिरहाने रातभर बैठा रहा। इसके बाद आरोपी सुबह बेटे के घर गया और बताया कि उसने उसकी मां को मार डाला है। बेटे ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पत्नी की हत्या कर रात भर शव के पास बैठ रहा आरोपी पति
---विज्ञापन---सुबह बेटे के घर जाकर कहा मैने तुम्हारी मां को मार दिया है
आपसी विवाद के चलते फावड़े से वार कर की पत्नी हत्या
---विज्ञापन---बेटे की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार pic.twitter.com/hn4mzu9LkD
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) February 28, 2025
आरोपी की पहचान
यह मामला जिले के गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा टेंडर-2 इलाके का है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुशील यादव (55) के रूप में हुई है, वहीं मृतका की पहचान रमा बाई यादव (50) के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर अपनी जीविका चला रहे थे। इनके बच्चे भी हैं, लेकिन पारिवारिक कलह की वजह से ये दोनों पति-पत्नी सालों से अपने बच्चों से अलग रह रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों एक-दूसरे से लड़ते रहते थे।
फावड़े से पत्नी सिर पर मारा
घटना की रात को भी बेडरूम में दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि सुशील ने गुस्से में आकर पास में रखे फावड़े से रमा बाई के सिर पर वार कर दिया। इससे रमा बाई के सिर में गंभीर चोट लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी पति खून से लथपथ पत्नी के शव के पास बैठा रहा। इसके बाद सुबह उठकर बेटा घर गया और उसे कहा कि मैंने तेरी मां मार दी। यह सुनते ही बेटा हैरान रह गया। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: Noida News: पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़, 1 को लगी गोली; 2 गिरफ्तार
हमेशा नशे में पत्नी से लड़ता था आरोपी
गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल से हत्या के लिए इस्तेमाल होने वाला फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। गोरखपुर पुलिस ने आरोपी सुशील यादव के खिलाफ धारा 103-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी हमेशा नशे में पत्नी के साथ झगड़ा करता था।