Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से बदले की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवती ने प्रेमी की बेवफाई पर इस कदर गुस्सा जाहिर किया, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। दरअसल, प्रेमी की बेवफाई से भड़की युवती ने उसके घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में प्रेमी के घर को काफी नुकसान हुआ। वारदात के बाद प्रेमी के परिजनों ने युवती के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में ही ये प्रेम प्रसंग सामने आ गया।
वारदात के वक्त शादी कर रहा था प्रेमी
ये सनसनीखेज वारदात जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के कुदवारी इलाके की है। मामले की जांच कर रहे पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती की पहचान नेहा ठाकुर के रूप में हुई है। आरोपी के प्रेमी की पहचान विजय सोनी के रूप में हुई है, जो Zomato में डिलीवरी बॉय का काम करता है। वारदात के वक्त विजय सोनी अपनी एक दूसरी प्रेमिका अंदिता के साथ मंदिर में शादी कर रहा था। वहीं, विजय की शादी की खबर सुनकर नेहा भड़क गई और पेट्रोल लेकर उसके घर पहुंची। यहां पहले तो उसने जमकर बवाल काटा। उसके बाद उसने घर पेट्रोल डाला और आग लगी दी।
युवती ने की दो शादियां
वारदात के बाद विजय सोनी के परिजनों ने युवती के खिलाफ अधारताल थाने में FIR दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 332 और 326 के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही विजय के परिजनों ने युवती पर शादी के नाम पर युवक को फंसाने का आरोप भी लगाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि इसके पहले भी युवती ने दो शादियां की थीं।
यह भी पढ़ें: ‘बेटियां तो बहुत बचा लीं, अब बेटों को बचाओ’, राजा रघुवंशी मामले में आया नया मोड़
2 साल का था रिलेशन
प्रेमी के घर को आग के हवाले करने वाली युवती ने बताया कि वो और विजय पिछले 2 साल से रिलेशन में रह रहे थे। इसके बावजूद विजय ने उसे धोखा दिया और दूसरी युवती से शादी कर ली।