Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 12 साल के बच्चे ने खुद जिंदगी को खत्म कर लिया है। बताया जा रहा है कि बच्चे ने एक छोटी सी जिद की वजह से आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाया है। परिजनों के अनुसार वह छोटे भाई से जल्दी नहाने की जिद कर रहा था। उसकी जिद पूरी न होने की वजह से उसने वॉशरूम में नहाते वक्त आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं, परिवार में शोक का माहौल है।
7वीं क्लास में पढ़ता था आतिफ
यह मामला रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है। मामले की जांच कर रहे ASI रघुवीर जाट ने बताया कि क्षेत्र के साउथ तोड़ा में रहने वाले अंसारी परिवार के 12 साल के बेटे आतिफ अंसारी ने वॉशरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आतिफ अंसारी अभी 7वीं क्लास में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार, आतिफ अपने छोटे भाई से जल्दी नहाने की जिद कर रहा था क्योंकि उसे स्कूल जाने के लिए देर हो रही थी।
इंदौर
इंदौर में 12 साल के मासूम बालक ने नन्हें की बात से नाराज होकर की आत्महत्या
---विज्ञापन---वॉशरूम में की है आत्महत्या
परिजनों के अनुसार छोटे भाई से जल्दी नहाने की जिद कर रहा था
स्कूल जाने के लिए तैयार होने से पहले नहाने की जिद कर रहा था
रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है मामला pic.twitter.com/9fmczz6KiO
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) July 15, 2025
यह भी पढ़ें: बेवफाई से भड़की प्रेमिका ने प्रेमी के घर को पेट्रोल डालकर लगाई आग, जबलपुर का मामला
4 दिन पहले खुद को कमरे में किया था बंद
परिजनों के अनुसार, 4 दिन पहले भी आतिफ ने किसी बात से नाराज होकर खुद को कमरे में बंद कर लिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक दूसरी रिपोर्ट में बताया बतायाजा रहा है कि बच्चे ने डिप्रेशन में सुसाइड किया है। कुछ दिनों पहले आतिफ के छोटे भाई ने उसे धक्का दिया था। पुलिस अभी मामले में कुछ आगे कहने से बच रही है। मामले की जांच पूरी होने के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी।