इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बड़ा हादसा टल गया। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में चलती सिटी बस में अचानक आग लग गई। इससे बस जलकर खाक हो गई।
यह घटना तब हुई जब बस यात्रियों से भरी हुई थी। पुलिस ने समय रहते बस का कांच तोड़कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
दरअसल, इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित साईं चौराहे पर अचानक सिटी बस में भीषण आग भड़क गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक आधी बस चल चुकी थी। वहीं सवारियों को कांच तोड़कर बचाया गया।
शॉर्ट सर्किट के कारण बस में लगी आग
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी। इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन बस आधी जल गई है। फिलहाल विजय नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Edited By