Indore Drunk Policeman Slaps Sub-inspector: मध्य प्रदेश के फेमस शहर इंदौर से कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक पुलिसकर्मी नशे की हालत में अपने कुछ साथियों के साथ पदस्थ सब इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी और मारपीट की है। इससे ज्यादा शर्मनाक बात यह है कि इन लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, उसके 2 साथी आरोपी अभी भी फरार हैं।
सब इंस्पेक्टर के साथ गली-गलौच
यह मामला इंदौर के बाणगंगा थाने का बताया जा रहा है। यहां थाने की ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर के साथ नशे में धुत एक पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने पहले तो बदतमीजी की और वर्दी पर लगा उसका बैज छीन लिया। इतने से उनका दिल नहीं भरा तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर को जबरदस्ती अपने साथ थार गाड़ी में बैठाकर ले गए। फिर बीच रास्ते में उतारकर उसके साथ गली-गलौच और मारपीट की। इस दौरान उनका एक साथी इस पूरी घटना का बेशर्मी से वीडियो बना रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ। इस वीडियो काफी गाली-गलौच है इसलिए इसे दिखाया नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें: 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश किसका? मध्य प्रदेश की ‘गोल्डन कार’ का रहस्य अनसुलझा
सब इंस्पेक्टर को मारे कई थप्पड़
इस वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर अपने मुंह का पसीना पोछते दिख रहे हैं। वही आरोपी पुलिसकर्मी उन्हें अपना नाम बताने के लिए कह रहा है और इस दौरान हंस रहा है। इसी बीच आरोपी सब इंस्पेक्टर को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते दिख रहा है। इसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को फिर से कार में बैठाने के लिए ले जाता दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बाणगंगा पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिसकर्मी के साथी 2 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।