---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

हरदा पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 13 किमी तक हिली धरती, 60 घरों में लगी आग

Madhya Pradesh Harda Firecracker Factory Explosion : मध्य प्रदेश में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 6, 2024 14:41
Harda firecracker factory Explosion
हरदा पटाखा फैक्ट्री में सिलसिलेवार धमाका।

Madhya Pradesh Harda Firecracker Factory Explosion : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को जोरदार धमाका हो गया है। पटाखा फैक्ट्री में हुए सिलसिलेवार धमाकों से 13 किलोमीटर तक धरती हिल गई। आसमान में आग की लपटें उठने लगीं और धुएं का गुबार फैल गया। इस विस्फोट से आसपास के 60 घर आग की चपेट में आ गए हैं।

एमपी के हरदा जिले में पटाखा की कई अवैध फैक्ट्रियां चल रही हैं, लेकिन शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे आग आसपास के घरों में फैलने लगी। धमाकों से 13 किलोमीटर की धरती कांप उठी। ऐसा लगा कि भूकंप आया है। साथ ही धमाकों की आवाज सुनकर लोग डर गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : हरदा में हुए बलास्ट के कई वीडियो हो रहे वायरल, देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने किया ट्वीट

जब यह घटना हुई थी उस वक्त मजदूर फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे। विस्फोट की आवाज ऐसी सुनाई दे रही थी कि जैसे बम गिराया जा रहा है। आसपास के लोग भी भागने लगे थे और 60 घरों में आग लग गई। इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर आगजनी का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ पोस्ट लिखा है कि हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की सूचना आई है। 60 से अधिक घरों में आग भी लग गई है।

यह भी पढे़ं : MP Blast Live: 2 घंटे तक होते रहे धमाके, 8 की मौत, मृतकों के पर‍िजनों को 4 लाख, जांच कमेटी गठ‍ित

प्रशासन ने 100 घरों को कराया खाली

हरदा की आगजनी में 8 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है, जबकि 70 से अधिक लोग झुलस गए हैं। आग इतनी भीषण है कि रेस्क्यू टीम भी फंसे लोगों को निकालने में फेल साबित हो रही है। करीब दो घंटे तक फैक्ट्री में धमाके होते रहे। आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई है और वे अपनी जान बचाकर भागने लगे। आग फैलने पर प्रशासन ने 100 से अधिक घरों को खाली करवा दिया है।

सीएम ने घटना का लिया संज्ञान

एमपी के सीएम मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया। इसे लेकर उन्होंने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और मंत्री-अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। सीएम ने मतृकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

First published on: Feb 06, 2024 02:04 PM

संबंधित खबरें