मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया है। यह ब्लास्ट इतना भयानक है कि दूर दराज से भी धुएं के गुबार को देखा जा सकता है। ब्लास्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाए।
देखिए वीडियो
मध्यप्रदेश राज्य के हरदा क्षेत्र में बड़ी दुखद
घटना… 😢वहा पटाखा फैक्ट्री में #Blast होने से तेज धमाके से आस पास के इलाक़े में भूकंप जैसे झटके महसूस हुए तथा 100 से ज्यादा लोग घायल व कई लोगों की मौत की भी खबर आ रही हैं।
---विज्ञापन---ईश्वर इनकी रक्षा करे. 🙏😌#MadhyaPradesh #Harda pic.twitter.com/ez9o9YUPdb
— G R Vanika Raniwara (@Grvanika) February 6, 2024
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) February 6, 2024
ब्लास्ट इतना खतरनाक था, जिसकी वजह से दूर दूर तक लोगों के घर हिल गए। बड़ी संख्या में लोग भागते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है कि घटना स्थल से लगभग 13 किमी दूर तक इसका असर दिखाई दिया। खबर लिखे जाने तक 8 लोगों की मौत हो गई है लगभग 60 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश के हरदा में बड़ी दुखदाई घटना… 😢
पटाखा फैक्ट्री में #Blast के बाद तेज धमाके से आस पास के इलाक़े में भूकंप जैसे झटके महसूस हुए और 100 से अधिक लोग घायल व कई लोगों की मौत की भी खबर आ रही हैं।
ईश्वर इनकी रक्षा करे. 🙏😌#MadhyaPradesh #Harda pic.twitter.com/RFVS1zAvMk
— RAKESH DAYMA (@RakeshDayma_) February 6, 2024
घायलों की अधिक संख्या और बेहतर इलाज के लिए सीएम यादव की तरफ से भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेजों को तैयार रहने के लिए कहा गया है, जिससे जले हुए मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त फैक्ट्री में लगभग 150 मजदूर काम कर रहे थे।
मध्य प्रदेश के हरदा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. ये एक पटाखा फैक्ट्री है. करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हरदा मे हृदय विदारक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ। 🙏🙏#हरदा #harda #MadhyaPradesh pic.twitter.com/tV96JoMnFm
— Banti Choudhary (@Banti_jat_btp) February 6, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की है और घटना की जानकारी ली है। घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग अभी भी फैक्ट्री में फंसे हो सकते हैं।
There was an explosion in a firecracker factory in Harda, Madhya Pradesh.
More than 100 injuries and many de@ths in that accident is sad,
My condolences to his family. 😢Bhagwan sabki raksha kare 🙏#Harda #Blast #MadhyaPradesh #Bhopal pic.twitter.com/bNzlCFUR4v
— Kamalraj Singh (@kamalrajsingh_) February 6, 2024
#WATCH | Madhya Pradesh: People injured in the massive fire that broke out in a firecracker factory in Harda, are being shifted to a hospital for treatment. Fire tenders have reached the spot, several people are feared trapped. pic.twitter.com/rwEzdIUUJX
— ANI (@ANI) February 6, 2024
VIDEO | Madhya Pradesh firecrackers factory blast: "The fire broke out at a firecrackers factory in Harda. Several people, approximately 20-25 people, were injured in the blast. Rescue operation is underway. SDRF and NDRF teams have also been called," says Harda Collector Rishi… pic.twitter.com/djmVSmOCcD
— Press Trust of India (@PTI_News) February 6, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट के बाद हुए भगदड़ में कुछ लोगों की मौत हुई है जबकि फैक्ट्री में आग लगी हुई है। आग की वजह से फैक्ट्री में बचाव कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। आग बुझाए जाने के बाद ही फैक्टरी में बचाव कार्य शुरू हो पायेगा और तब पता चल पायेगा कि इस घटना में कितने मजदूर अंदर ही फंस गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना की जानकारी लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने मंत्री प्रद्युम्न सिंह तौमर, उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड से तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा है। आग को बुझाने का काम चल रहा है।