मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां घर पर अकेले रह रही एक महिला को उसके ससुर और देवर ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों ने महिला को तब तक चाकुओं से गोदा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जेल में बंद है महिला का पति
यह मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के रविदास नगर का है। मृतका की पहचान भारती जाटव के रूप में हुई है, जो रविदास नगर में ससुर के मकान में रह रही थी। भारती जाटव का अपने अतर सिंह जाटव और देवर राहुल जाटव के साथ काफी समय से इस मकान को लेकर विवाद चल रहा था, जिसे भारती खाली नहीं कर रही थी। साथ ही उसने उस मकान पर और निर्माण कर लिया था। भारती जाटव का पति भी अपराधी किस्म का है और जेल में बंद है।
देवर और ससुर ने बहू पर किया चाकू से वार
इसी मकान के विवाद को लेकर अतर सिंह जाटव और राहुल जाटव भारती के घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब भारती ने उनका विरोध किया, तो देवर और ससुर ने कमर से चाकू निकालकर उस पर हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों ने घर के दरवाजे पर ही भारती पर कई बार चाकू से हमला किया। इतना नहीं, आरोपी भारती के नाबालिग भतीजे के पीछे भी चाकू लेकर भागे। किसी तरह से वह अपनी जान बचाकर पड़ोसी के घर में जाकर छिप गया।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल स्टेशन पर प्रदेश का पहला पॉड होटल तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं
फरार हो गए आरोपी
हत्या के बाद आरोपी ससुर और देवर मौके से फरार हो गए। पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि इस मकान को लेकर उनके बीच विवाद होता रहता था। दोनों पक्षों के खिलाफ पहले भी क्रॉस मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने ससुर और देवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।