---विज्ञापन---

‘पासपोर्ट टू पीएम’: दिल्ली में PM से मिलना है, तो देसी घी का यह लड्डू था सीधा जरिया, जानिए क्या है पूरी कहानी?

Former PM Atal Bihari Vajpayee: कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। पूर्व पीएम को मिठाई खाने का बड़ा शौक था। खासतौर से उन्हें बहादुरा के लड्डू काफी पसंद थे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 24, 2024 20:56
Share :
Atal Bihari Vajpayee
Atal Bihari Vajpayee

Former PM Atal Bihari Vajpayee(कर्ण मिश्रा): भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी खाने के भी बड़े शौकीन थे। अटल जी खुद भी खाते थे और दूसरों को भी खूब खिलाते थे। ग्वालियर में ऐसी कुछ चुनिंदा जगह मौजूद हैं, जहां उनका आना जाना अक्सर हुआ करता था। उन्हीं में से एक दुकान बहादुरा स्वीट्स है, जहां अटल जी अपने दोस्तों के साथ स्वाद के चटखारे लेने पहुंचते थे। नया बाजार स्थित अटल जी की पसंदीदा खास दुकान जिसे पासपोर्ट टू पीएम भी कहा जाता था।

नया बाजार इलाके में स्थित बहादुरा स्वीट्स के लड्डू और रसगुल्ले अपने स्वाद के लिए जितने मशहूर है और उससे कहीं ज्यादा यहां के लड्डू अटल जी की पसंद के तौर पर जाने जाते हैं। जी हां, छात्र और राजनीतिक जीवन में अटल जी ने बहादुरा लड्डू खाना पसंद करते थे।

---विज्ञापन---

इस दुकान पर अटल जी अक्सर रसगुल्ले और लड्डू खाने आया करते थे। इतना ही नहीं जब वे प्रधानमंत्री बने और ग्वालियर आना उनका कम हो गया तो विशेष तौर पर उनके लिए बहादुरा स्वीट्स के लड्डू और रसगुल्ले दिल्ली भेजे जाते थे।

पासपोर्ट टू पीएम क्यों बोला था 

लोगों का कहना है कि उस समय दिल्ली में पीएम वाजपेयी से आसानी से और सीधे मिलना हो तो यह लड्डू बहुत बड़ा जरिया था। इसलिए इस लड्डू को पासपोर्ट टू पीएम भी कहा जाता था। इस दुकान पर शुद्ध देसी घी के लड्डू, रसगुल्ले और जलेबियां बनती है। बहादुरा के संचालक और यहां आने वाले लोगों को गौरव महसूस होता है और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादें ताजा हो जाती हैं।

आज अटल जी तो नहीं हैं, लेकिन ग्वालियर की ये दुकान आज भी अटल जी की याद दिलाती है। आज भी न सिर्फ अपने लजीज स्वाद के लिए मशहूर बल्कि अटल जी की पसंदीदा दुकान होने से भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां रोजाना ताजा लड्डू और रसगुल्ले बनते है, जहां दूर-दूर से लोग स्वाद लेने के लिए आते हैं।

इसके साथ ही मांगलिक अवसरों या अपने परिवार के लिए भी लोग बहादुरा के लड्डू लेने आते हैं। पहले लोग यहां से मांगलिक अवसरों पर लड्डू ले जाते थे, लेकिन अब अटल जी की याद में भी उनके चाहने वाले लड्डू लेने आते हैं। यहां आने वाले ग्राहक अटल जी को महसूस करते हैं। यही वजह है कि बहादुरा लड्डू का स्वाद और अटल जी की याद में लोग इस दुकान पर आते हैं।

ये भी पढ़ें-  MP: क्रिसमस पर बच्चों को ‘Santa’ बनाने से पहले स्कूलों को लेनी होगी पेरेंट्स की परमिशन, आदेश जारी

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 24, 2024 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें