Madhya Pradesh Exit Polls 2023 : देश के पांच राज्यों का विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 का सेमीफाइनल माना जा रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां सस्पेंड बरकार है। एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजे चौकाने वाले आए हैं।
एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में 62 सीटों पर कांटे की टक्कर है। यहीं से सूबे की सत्ता तय होगी। अगर टक्कर वाली 62 सीट बीजेपी के खिलाफ गई तब भाजपा को 60-72 और कांग्रेस को 153-165 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं, अगर टक्कर वाली सीट बीजेपी के पक्ष में गई तब भाजपा को 117-129 सीटें और कांग्रेस को 96-108 सीटें जीत मिल सकती हैं।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
देखें क्या कहते हैं एबीपी सी वोटर के नतीजे
अगर टक्कर वाली 62 सीट बीजेपी के खिलाफ गई तब
भाजपा – 60-72
कांग्रेस – 153-165
अन्य- 0-10
अगर टक्कर वाली 62 सीट बीजेपी के पक्ष में गई तब
भाजपा – 117-129
कांग्रेस – 96-108
अन्य – 0-10
मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार
भाजपा – 88-112
कांग्रेस – 113-137
अन्य – 02-08
देखें वोट
प्रतिशत
भाजपा – 41 प्रतिशत
कांग्रेस – 44 प्रतिशत
अन्य – 15 प्रतिशत