---विज्ञापन---

एग्जिट पोल पर सियासत के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बुलाई आपात बैठक; BJP के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत

Congress President Mallikarjun Kharge Calls State Leadership Meeting : एग्जिट पोल के नतीजों के बाद अलर्ट पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यों के नेताओं की बैठक बुलाई है, वहीं बयानों का दौर भी जारी है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Dec 1, 2023 21:42
Share :

भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है, वहीं इसी बीच एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ चुनाव आयोग को भी शिकायत पहुंच गई है। बताया जा रहा है है कि भाजपा खेमे की प्रदेश कार्यालय में मतगणना को लेकर एक बैठक का वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो को आधार बनाकर कांग्रेस नेतृत्व चुनाव आयोग की शरण में पहुंच गया। इसी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार रात 11 बजे एक बैठक बुलाई है। साथ ही इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एग्जिट पोल को जान-बूझकर निराशाजनक बनाए जाने की बात कहते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ मैदान में आ जाने की अपील की है।

कांग्रेस ने की अतिरिक्त बल तैनात करने की मांग

चुनाव आयोग को दी गई शिकायत के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व का आरोप है कि भाजपा नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदेश कार्यालय में मतगणना को लेकर एक बैठक में उन्हें मतगणना के दौरान हंगामा करने की बात कहते देखा जा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेसियों ने कहा है कि भाजपाई ऐसा अराजकता का माहौल हार के डर के मारे खड़ा करना चाहते हैं। ऐसे में मतगणना केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाए।

---विज्ञापन---

इसी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का भी एक बयान आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव हार चुकी है। कुछ एग्जिट पोल झूठा माहौल दिखाते हुए अधिकारियों पर दबाव बनाने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निराश करने के लिए तैयार किए गए हैं। यह षड्यंत्र कामयाब होने वाला नहीं है। हम सब जीत के लिए तैयार हैं। हम सब एकजुट हैं। कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों के प्रमुख और प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं, अपने-अपने काम में जुट जाएं और निष्पक्ष मतगणना कराएं। कहीं कोई भी समस्या लगती है तो सीधे मुझसे बात करें। 3 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की सरकार बन रही है।

यह भी पढ़ें : बाबा रे बाबा! मध्य प्रदेश में किस पार्टी पर बरसी बाबाओं की कृपा? जानें क्या कहते हैं Exit Polls

रात 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे कांग्रेसी दिग्गज

उधर, एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस का नेतृत्व कितना अलर्ट है, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं की एक आपात बैठक बुला ली है। शुक्रवार रात 11 बजे इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कमलेश्वर पटेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, पढ़ें, मतगणना की ए टू जेड जानकारी

भाजपा नेता का पलटवार-कमलनाथ इमरजेंसी से निकले नेता

दूसरी तरफ कांग्रेसी नेताओं के बयान भाजपा ने भी पलटवार किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर भाजपा नेता दीपक विजयवर्गीय ने लिखा है, ‘बीजेपी बहुमत से जीत रही है और कांग्रेस बौखला रही है। कांग्रेस को कभी मीडिया पर भरोसा नहीं रहा। कांग्रेस की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मीडिया पर पाबंदियां और इमरजेंसी लगाई थी। कमलनाथ भी इस इमरजेंसी से निकले नेता हैं। लोकतंत्र की संस्था मीडिया पर भरोसा नहीं है तो यह कोई नई बात नहीं है। जवाहरलाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक सभी नेता अपने रवैया भी सब जानते हैं। लोकतांत्रिक संस्थाओं मीडिया पर विश्वास न होना उनके स्वभाव में हैं’।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Dec 01, 2023 09:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें