Excise Officer Suspended For Dancing In Uniform: मध्य प्रदेश के एक अधिकारी को वर्दी में डांस करना महंगा पड़ गया। वह वर्दी में शराब की दुकान के पास डांस करते हुए दिखा इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस हालत में अधिकारी का वर्दी में डांस करते वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि यह मामला प्रदेश के जबलपुर का है, जहां एक सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी के खिलाफ एक्शन लिया गया। वायरल वीडियो की जांच करने के बाद अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया। यह वीडियो माढ़ोताल थाना के अंतर्गत करमेटा के पास किसी शराब दुकान के पास का है।
जबलपुर में जिला सहायक आबकारी अधिकारी को खाकी वर्दी पहन कर डांस करना पड़ा भारी…./कलेक्टर के दखल के बाद आबकारी आयुक्त ने किया निलंबित…@jabalpurdm pic.twitter.com/GCWj6tDaSk
— Hindustan Tak (@HindustanTak) March 30, 2024
---विज्ञापन---
कब वायरल हुआ वीडियो?
होली के अवसर पर सहायक आबकारी अधिकारी विकास तिवारी लोकल गानों पर जमकर थिरकते हुए दिख रहे हैं। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर दीपक सक्सेना की रिपोर्ट पर आबकारी आयुक्त द्वारा सस्पेंड किए जाने की यह कार्रवाई की गई।
इस मामले पर जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने जानकारी दी कि सहायक आबकारी अधिकारी पर करमेता स्थित विदेशी लिकर वेयरहाउस में यूनिफॉर्म में डांस करने की शिकायत मिली थी, जिसे जांच में सही पाया गया।
जबलपुर: सहायक जिला आबकारी अधिकारी को वर्दी में डांस करना पड़ा महंगा
बाइट: दीपक सक्सेना, कलेक्टर जबलपुर#MadhyaPradesh @jabalpurdm pic.twitter.com/wqJUo7v4Gt
— prerna (@prerna82349124) March 30, 2024
सस्पेंड हुए अधिकारी का विवादों से पुराना नाता
वायरल वीडियो से सस्पेंड हुए अधिकारी के साथ वीडियो में और भी कई लोग देखे जा सकते हैं। अधिकारी की इस हरकत को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन बताया गया है। इसके अलावा डांस करने वाले अधिकारी को अब रीवा संभाग के आबकारी उपायुक्त उड़न दस्ता संभाग में अटैच किया गया है। सस्पेंड हुए अधिकारी विकास त्रिपाठी का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी उनपर पद का गलत इस्तेमाल करके विदेशी शराब बेचने के आरोप लगाए गए थे।