---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

दीपक जोशी ने क्यों थामा ‘हाथ का हाथ’, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने बताया राज

MP Politics: बीजेपी के बड़े चेहरे रहे दीपक जोशी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। दीपक जोशी को कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। खास बात यह है कि दीपक जोशी देवास जिले से आते हैं, जबकि कमलनाथ समर्थक कांग्रेस के बड़े नेता सज्जन सिंह वर्मा भी देवास जिले से आते हैं। ऐसे में सज्जन […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: May 6, 2023 15:27
Deepak Joshi joins Congress (1)
Deepak Joshi joins Congress (1)

MP Politics: बीजेपी के बड़े चेहरे रहे दीपक जोशी आज कांग्रेस में शामिल हो गए। दीपक जोशी को कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। खास बात यह है कि दीपक जोशी देवास जिले से आते हैं, जबकि कमलनाथ समर्थक कांग्रेस के बड़े नेता सज्जन सिंह वर्मा भी देवास जिले से आते हैं। ऐसे में सज्जन सिंह वर्मा ने दीपक जोशी के कांग्रेस मे आने पर बड़ा बयान दिया है।

इस वजह से छोड़ी बीजेपी

दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ‘दीपक जोशी को कांग्रेस में लाने का प्रयास नहीं किया गया है, वह खुद बीजेपी से व्यथित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उन्होंने बीजेपी की वजह से कांग्रेस का हाथ थामा है।’

---विज्ञापन---

नहीं होगी मेरी और उनकी अदावत

खास बात यह है कि दीपक जोशी और सज्जन सिंह वर्मा देवास जिले से आते हैं, दीपक जोशी बीजेपी में थे, जबकि सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस के बड़े नेता रहे। ऐसे में दोनों में एक दूसरे के विरोधी थे, खास बात यह है कि दोनों का जिले की राजनीति में बड़ा होल्ड रहा है। लेकिन अब दोनों नेता एक ही पार्टी में आ गए हैं। जिस पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ‘मेरे और दीपक जोशी के बीच में किसी भी प्रकार की राजनीतिक अदावत नहीं होगी। हम सब मिलकर देवास जिले में काम करेंगे।’

सिंधिया की वजह से बने यह हालात

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दीपक जोशी को बीजेपी में सम्मान नहीं मिल रहा था, ऐसे में उन्होंने बीजेपी छोड़ी जबकि कमलनाथ सरकार मे सिर्फ 3 मिनट में कैलाश जोशी की स्मारक के लिए जगह आवंटित की गई थी, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी बीजेपी ने कुछ नहीं किया। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होकर पार्टी पर अधिकार जमाया, इसलिए बीजेपी में ये हालात बने।

---विज्ञापन---

हमारे संपर्क में कई नेता

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ‘बीजेपी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं। हालांकि उनको लेकर क्या फैसला होगा यह आगे तय किया जाएगा। फिलहाल तो दीपक जोशी कांग्रेस में आए हैं और हम उनके साथ मिलकर कांग्रेस करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में देवास जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करना कांग्रेस का लक्ष्य है।’

First published on: May 06, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें