Datia Road Accident: मध्य प्रदेश के दतिया में एक ट्रक के नदी में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, ट्रक में सवार सभी लोग शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक पुल से नदी में गिर गया।
बताया जा रहा है कि सभी लोग ट्रक पर सवार होकर कही जा रहे थे। इसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ट्रक पलट गया जिससे 5 लोगों की मौत हो गई। घटना दतिया के दुरसडा थाना के बुहारा गांव की है।
A family from Gwalior was travelling to Tikamgarh for a wedding ceremony. Their truck overturned and fell into the river in Datia's Buhara village. 5 people have died in the incident. The injured persons have been admitted to the local hospital: Madhya Pradesh Home Minister… pic.twitter.com/TXx3yOyTuh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 28, 2023
---विज्ञापन---
हादसे की जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में जांच पड़ताल जारी है।
दतिया के एसपी बोले- राहत बचाव कार्य जारी
दतिया के एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि हम घटना में किसी अन्य घायल का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, “दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल है, ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार अपनी आयशर गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था, उनके ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी नीचे पलट गई। फंसे लोगों को बचाया गया है, 5 लोगों की मृत्यु हुई और 2 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। परिजनों से पूछताछ जारी है।
उधर, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर से एक परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए टीकमगढ़ जा रहा था। दतिया के बुहारा गांव में उनका ट्रक पलट कर नदी में गिर गया। घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है। घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।