MP News: मध्य प्रदेश के दमोह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बच्चा खेलते वक्त अचानक से घर में बने 28 फिट गहरे कुएं में गिर गया, जब बच्चा कुए में गिरा तब एक और बच्चा उसके साथ ऐसे में उसने तत्काल चिल्ला बच्चे के कुएं में गिरने की जानकारी परिजनों को दी, जिससे वक्त रहते बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई।
यह था पूरा मामला
दरअसल दोनों बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे, तभी एक सात साल का बच्चा जिसका नाम अरनव था वह कुएं की जाली पर खड़ा था, लेकिन अचानक से वह जाली के साथ नीचे कुएं में गिर गया, जैसे ही वह कुएं में गिरा तो उसके साथ खेल रहा दूसरा बच्चा संयम जोर-जोर से चिल्लाया जिससे घर में मौजूद परिजन तुरंत बाहर आ गए, संयम ने बताया कि अरनव कुएं में गिर गया है। जिसके बाद उन्होंने बच्चें को निकालने की कोशिश कर दी।
#MP के #दमोह में घर के आंगन में खेलता हुआ बच्चा कुएं में गिर गया। #CCTV कैमरे में कैद हुआ हादसा, देखें #VIDEO#ViralVideo #MPNews #Damoh pic.twitter.com/yMcWl3uk1U
— mithilesh yadav (@mithilesh501) December 21, 2022
---विज्ञापन---
पैर में रस्सी बांधकर बाहर निकाला
घर के मालिक पवन जैन एक रस्सी लेकर कुएं में उतरे, इससे पहले उन्होंने कुएं में गिरे बच्चे से कहा कि कुएं में एक पाइप है, उसे पकड़, खास बात यह रही कि बच्चा भी घबराया नहीं और उसने पाइप पकड़ लिया, जिसके बाद खुद कुएं में उतरे और बच्चे के पैर में रस्सी बांध दी। जिसके बाद घर के दूसरे परिजनों ने आराम से बच्चे को ऊपर खींच लिया, जिससे पांच मिनट में ही बच्चा आसानी से बाहर आ गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
बच्चे को बचाने वाले पवन जैन ने बताया कि अगर थोड़ी सी भी देर होती तो बच्चे की मौत हो सकती थी। फिलहाल अरनव पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे कही चोट भी नहीं आई है। अरनव ने बताया कि जब वह खेल रहा था, तभी अचानक से उसका पैर कुएं पर रखी जाली पर चला गया। जबकि उसका बैलेंस बिगड़ने से उसका दूसरा पेर भी जाली पर गया जिससे वह सीधा कुएं में जाकर गिर गया। बता दें कि हाल ही में कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिली है, जहां बच्चे बोरवेल में गिर गए।