---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

UCC को लेकर CM शिवराज ने जहां की ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ की बात, उसी मंच पर थे 4 पत्नियों वाले मंत्री

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) की पैरवी करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस मंच से ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ का जिक्र दिया था, ताज्जुब की बात है कि उसी मंच पर 4 शादियां करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल बैठे थे। इस […]

Author Published By : Om Pratap Updated: Dec 3, 2022 15:14

विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) की पैरवी करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिस मंच से ‘एक व्यक्ति, एक शादी’ का जिक्र दिया था, ताज्जुब की बात है कि उसी मंच पर 4 शादियां करने वाले मध्य प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल बैठे थे। इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर है।

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बड़वानी जिले के चाचरिया में आदिवासियों के लिए जल जंगल जमीन का अधिकार दिलाने लागू किए गए ‘पेसा एक्ट’ जागरूकता सम्मेलन में पहुंचे थे। इसी दौरान मंच से सीएम ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की पैरवी करते हुए कमेटी गठित करने का ऐलान किया और कहा था कि एक से ज्यादा शादी क्यों करें, समान नागरिकता संहिता में एक व्यक्ति को एक पत्नी रखने का अधिकार होना चाहिए।

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने शिवराज के बयान पर ली चुटकी

कांग्रेस ने सीएम के इसी बयान पर चुटकी ली है। बड़वानी जिले की पानसेमल विधानसभा से विधायक चंद्रभागा किराड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री जी पहले अपनी कैबिनेट का विस्तार कर लें। आप ‘एक पत्नी, एक समान कानून’ की बात कर रहे हैं और आपके ही मंत्री की चार पत्नियां हैं।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं। इशारों ही इशारों में चंद्रभागा किराड़े ने प्रेम सिंह पटेल जो बड़वानी विधायक और सरकार में पशुपालन मंत्री हैं, उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कि उनकी चार पत्नियां हैं तो मुख्यमंत्री किस तरीके से यह नियम को लागू कर सकेंगे, यह एक बड़ा सवाल है।‌

---विज्ञापन---

बड़वानी से 5 बार के विधायक हैं प्रेम सिंह पटेल

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रेम सिंह पटेल बड़वानी से 5 बार विधायक रहे हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने शपथ पत्र में 4 पत्नियों और इनकी संपत्तियों का जिक्र भी किया था।

First published on: Dec 03, 2022 03:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.