MP Politics: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। वहीं कांग्रेस ने हाल ही में प्रदेश के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां की थी, लेकिन कांग्रेस ने खंडवा-खरगोन जिला कांग्रेस अध्यक्षों को होल्ड करने का फैसला किया है। जिस पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने कांग्रेस को होल्ड पर रखा है।
खंडवा और खरगोन के जिला अध्यक्षों को होल्ड करने की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने दी है। जिस पर सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस ही होल्ड पर रखी हुई है। नियुक्ति करते हैं और होल्ड कर देते हैं। जनता भी कांग्रेस को होल्ड पर ही रखने वाली है।’ बता दें कि दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होल्ड करने पर मध्य प्रदेश में सियासत होती दिख रही है। क्योंकि खंडवा और खरगोन अरुण यादव के क्षेत्र माने जाते हैं। जिससे कांग्रेस का यह फैसला कई सियासी चर्चाओं को जन्म दे रहा है।
और पढ़िए –MP News: बागेश्वर धाम जाएंगे कमलनाथ, पंडित धीरेंद्र शास्त्री से भी कर सकते हैं मुलाकात
राहुल गांधी तथा कमलनाथ जी के नेतृत्व में पूरी कांग्रेस होल्ड पर रखी हुई है।
---विज्ञापन---जनता भी इस बार कांग्रेस को होल्ड पर रखने वाली है। pic.twitter.com/28ffCftKSJ
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 8, 2023
तुम तो वादा करके भूल जाते हो
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘कमलनाथ तो वादा करके भी भूल जाते हैं। कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है। कमलनाथ जी ने विशेष कृषि क्षेत्र विकसित करने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, बीजोपचार, मिट्टी परीक्षण व भंडारण की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त रखने का वादा किया था। यह वादा क्यों पूरा नहीं किया।’
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
वहीं सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ‘आए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास…राहुल गांधी जी की मानसिक आयु पर मुझे सदैव संदेह होता है। उन्हें यह पता ही नहीं कि संसद क्यों होती है, राष्ट्रपति जी के अभिभाषण में क्या था। राहुल जी से पूछना चाहता हूँ कि भारत जोड़ो यात्रा में भारत को तोड़ने वाले ही क्यों आपके इर्द-गिर्द थे।
और पढ़िए –MP में कौन होगा कांग्रेस का CM चेहरा, अरुण यादव बोले-इसका फैसला…
बता दें कि कमलनाथ पिछले कई दिनों से सीएम शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछ रहे हैं तो सीएम शिवराज भी कमलनाथ के सवालों पर लगातार पलटवार कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में दोनों नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी अब तेज होती जा रही है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Klonopin)
Edited By
Edited By