---विज्ञापन---

लाड़ली बहनों को बोझ नहीं बनने देंगें मामा शिवराज, कोटवार के लोगों को दीं कई योजनाओं की सौगात

Shivraj Singh Chauhan In Kotwar : रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी के लाल परेड मैदान में पहुंचे जहां पर उन्होंने कोटवार सम्मेलन में शिरकत की। इस सम्मेलन का शुभारम्भ सीएम शिवराज ने करीब 12.30 बजे दीप जलाकर किया। इसके बाद सीएम मंच से नीचे उतरे और कोटवारों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 24, 2023 14:35
Share :
Shivraj Singh In Kotwar

Shivraj Singh Chauhan In Kotwar : रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान राजधानी के लाल परेड मैदान में पहुंचे जहां पर उन्होंने कोटवार सम्मेलन में शिरकत की। इस सम्मेलन का शुभारम्भ सीएम शिवराज ने करीब 12.30 बजे दीप जलाकर किया। इसके बाद सीएम मंच से नीचे उतरे और कोटवारों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। उन्होंने कोटवार के लोगों को कई योजनाओं की सौगातें दीं।

मामा अपनी बेटियों को बोझ नहीं बनने देंगे

शिवराज सिंह ने ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के तहत महिलाओं के हित में भी ऐलान किया। जिनकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और अविवाहित हैं उनका इस योजना में नाम जुड़ेगा। जिसके तहत अक्टूबर से उनके कहते में 1250 रुपए आएंगे। सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये सम्मलेन लाड़ली बहनों का कुम्भ है। मैं आज अपनी लाड़ली बहनों को प्रणाम करने के लिए यहां आया हूं। उन्होंने महिलाओं को राखी की शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं आपके यहां एक संकल्प लेकर आया हूं। आगे उन्होंने कहा मई पूरे विश्व को यह सन्देश देना चाहता हूं कि मां-बहनों का सम्मान पूरे परिवार का सम्मान है। उन्होंने कहा हमारी बहनों पर बहुत अत्याचार हो चुका है। मध्य प्रदेश में जो कोई भी मां-बहनो के साथ दुराचार करेगा तो उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा।

गांव के लोग गूगल होते हैं

सीएम शिवराज ने मंच से कोटवारों को बधाई देते हुए गांव को गूगल की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि गांव के लोग भगवान के जैसे होते हैं। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह ग्राम देवता की पूजा के बिना कोई काम शुरू नहीं हो सकता, वैसे ही बिना गांवों में काम किए तरक्की नहीं की जा सकतीं है।

कोटवार के लोगों को मिलेंगीं ये सौगातें

सीएम चौहान ने कोटवारों के लोगों को कई योजनाओं की सौगात दीं। जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपए रकम दिए जाने की घोषणा के साथ-साथ, स्वास्थ्य बीमा, बिना सेवा भूमि वालों को 8000 मानदेय की घोषणा की।

– जिन कोटवारों के पास सेवा भूमि नहीं है, उनका मानदेय ₹4,000 से बढ़ाकर ₹8,000 किया जाएगा।

– तीन एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,000 किया जाएगा।

– 7.5 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों का मानदेय ₹600 से बढ़ाकर ₹1200 किया जाएगा।

– 10 एकड़ तक सेवा भूमि वाले कोटवारों को न्यूनतम 1000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा।

– कोटवार पद पर नियुक्ति के लिए कोई न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नहीं होगी।

– प्रत्येक कोटवार को एक सीयूजी सिम दी जाएगी। रिचार्ज के लिए सरकार हर महीने पैसे देगी.

– कोटवार परिवारों की प्रत्येक बहन को लाडली ब्राह्मण योजना का लाभ दिया जाएगा।

First published on: Sep 24, 2023 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें