---विज्ञापन---

चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं CM शिवराज, राज्यपाल से की मुलाकात, ये MLA बन सकते हैं मंत्री

Shivraj Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार की शाम राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में सीएम शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं। क्योंकि कैबिनेट में भी चार […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 23, 2023 08:39
Share :
mp news
cm shivraj met governor cabinet expansion

Shivraj Cabinet Expansion: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार की शाम राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की है। जिसके बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में सीएम शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं। क्योंकि कैबिनेट में भी चार मंत्रियों की जगह खाली है। जिसमें कुछ विधायकों के मंत्री बनने की संभावना है।

शिवराज कैबिनेट में 4 मंत्री पद खाली

बता दें कि शिवराज सरकार में सीएम समेत कुल 30 मंत्री हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री समेत कुल 35 मंत्री बन सकते हैं, ऐसे में बचे हुए चार पदों पर नए विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई जा सकती है। जिसमें चुनाव के नजरिए से राजनीतिक, सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरण देखने को मिल सकता है। हालांकि अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो नए मंत्रियों को कामकाज के लिए केवल डेढ़ महीने का ही वक्त मिलेगा। क्योंकि अक्टूबर के माह में चुनाव की आचार संहिता लगने की पूरी उम्मीद है।

---विज्ञापन---

ये विधायक बन सकते हैं मंत्री

शिवराज सरकार में मंत्री बनने में जिन विधायकों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। उनमें रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला, बालाघाट से विधायक गौरीशंकर बिसेन, नरसिंहपुर से विधायक जालम सिंह पटेल और खरगापुर से राहुल सिंह लोधी का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसके अलावा किसी आदिवासी विधायक को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

विंध्य-महाकौशल और लोधी वोटबैंक पर जोर

दरअसल, बताया जा रहा है कि अमित शाह के सर्वे में कई तरह की नाराजगी दिखी हैं। जिसमें विंध्य और महाकौशल अंचल को मंत्रिमंडल में पर्याप्त स्थान न मिलना भी बड़ी वजह मानी जा रही है। इसके अलावा लोधी वोटबैंक को बनाए रखने के लिए भी इस वर्ग से आने वाले किसी विधायक को भी मंत्री मंडल में जहग दी जा सकती है।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि आज शाम या कल सुबह तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। बता दें कि जिन विधायकों के नाम मंत्रिमंडल की रेस में चल रहे हैं, वह पहले भी विधायक रह चुके हैं। गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और जालम सिंह पटेल पहले भी शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

ये भी देखें: मध्य प्रदेश के 19 हजार से ज्यादा पटवारी अपनी इन मांगों के लेकर करेंगे हड़ताल

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 23, 2023 08:39 AM
संबंधित खबरें