---विज्ञापन---

ओंकारेश्वर में बन रही है 108 फीट ऊंची आदि शंकराचार्य की प्रतिमा, CM शिवराज ने किया निरीक्षण

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित बारह ज्योर्तिलिंग में से एक ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह प्रतिमा 108 फीट ऊंची होगी, जिसे 198 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 5, 2023 14:44
Share :
Adi Shankaracharya being built in Omkareshwar
Adi Shankaracharya being built in Omkareshwar

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित बारह ज्योर्तिलिंग में से एक ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह प्रतिमा 108 फीट ऊंची होगी, जिसे 198 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर पहुंचकर प्रतिमा निर्माण के कामों का अवलोकन किया।

सीएम शिवराज पहुंचे ओंकारेश्वर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नर्मदा स्नान करने के बाद पूजा अर्चना कर प्रतिमा निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि ‘दुनिया में जितनी भी समस्याएं है, उनका समाधान अगर कहीं है तो आदिगुरु शंकराचार्य के अद्वैतवाद के सिद्धांत में। दुनिया को शाश्वत शांति का संदेश ओंकारेश्वर से देने के लिए यहां शंकराचार्य प्रकल्प अंतर्गत उनकी प्रतिमा की स्थापना की जा रही है।’

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने ओमकारेश्वर बांध के बेक वाटर में बन रहे सोलर पावर प्लांट का भी निरीक्षण किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने ओमकारेश्वर में संतो के साथ भी चर्चा की और आदि गुरु शंकराचार्य की फोटो पर माल्यार्पण किया ।

सबकों को एकजुट करने का काम 

मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमकारेश्वर में न केवल आदि गुरु शंकराचार्य का स्मारक बनाया जाएगा, बल्कि दुनिया को एकजुट करने के लिए उनके जीवन दर्शन और अश्वेत सिद्धांतों के लिए शिक्षा केंद्र और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे ओम्कारेश्वर क्षेत्र में वन विहार और लेजर के माध्यम से भारतीय धर्म संस्कृति और शिक्षा को दर्शाने वाले चित्रण प्रस्तुत किए जाएंगे जो कि नौका विहार से लोगों को आनंदित करेंगे।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में लगे हुए अधिकारियों से चर्चा कर बारीकी के साथ चीजों को समझा और निर्धारित समय तक निर्माण कार्य संपन्न कराने की बात कही। मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह भी साथ में मौजूद है । CM ने यह NVD के परिसर में पौधारोपण भी किया।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: May 05, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें